Friday, February 7, 2025
HomeStatesUttarakhandद्वितीय आल इंडिया प्राइज़ मनी विनय विंडलास मेमोरियल आल इंडिया बेसबाल क्लब...

द्वितीय आल इंडिया प्राइज़ मनी विनय विंडलास मेमोरियल आल इंडिया बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप का आगाज आज से

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 23 से 25 दिसंबर तक द्वितीय विनय विंडलास मेमोरियल प्राइज़ मनी बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप का आगाज होगा !
इस सम्बंध में आज आयोजित कार्यकारिणी की बैठक उत्तराखंड बेसबाल संघ के अध्यक्ष विमल हरनाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतवर्ष के शीर्ष आठ क्लब प्रतिभाग करेंगे , जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है , हर ग्रुप की विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा ! विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये उपविजेता टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी , इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी , पिचर एवं फील्डर के खिताब से भी खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा !
आयोजन सचिव सतीश आनंद ने बताया कि चेम्पियनशिप में इंदौर बेसबाल क्लब,फरीदाबाद बेसबाल क्लब,9 फेमस क्लब चंडीगढ़, चौधरी स्पोर्ट्स एकेडमी हरयाणा, मुम्बई राकर्स महाराष्ट्र, जस्सी क्लब पंजाब,मिशन क्लब चंडीगढ़ एवं दून स्ट्राइकर उत्तराखंड भाग लेंगे !
प्रतियोगिता का उदघाटन 23 अगस्त को आईपीएस एवं प्रमुख सचिव(खेल) उत्तराखंड शासन अमित सिन्हा करेंगे ! प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउंड खेल परिसर एवं एसजीआरआर महा विद्यालय के मैदान में किया जाएगा ! चेम्पियनशिप का समापन 25 दिसम्बर को परेड ग्राउंड में होगा
आज आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में विमल हरनाल, गुरचरण सिंह , डी एम लखेड़ा, सतीश आनंद, संजीव डोभाल, नवीन नागलिया , डी पी सिंह, अशोक गुप्ता, प्रदीप बिष्ट, प्रीतम सिंह ,एवं रविन्द्र पाल मेहता उपस्थित थे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments