Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowभृगुखाल कांडी मोटर मार्ग पर टैक्सी पलटी, सात घायल, विधायक रेनु बिष्ट...

भृगुखाल कांडी मोटर मार्ग पर टैक्सी पलटी, सात घायल, विधायक रेनु बिष्ट ने जाना घायलों का हालचाल

पौड़ी (यमकेश्वर), यमकेश्वर भृगुखाल कांडी मोटर मार्ग के मध्य ग्राम ग्वाड़ी के ऊपर टैक्सी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार 7 लोग घायल हो गए जिनमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई जो एम्स ऋषिकेश और बाकी अन्य घायल सरकारी अस्पताल में 108 एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराए गए हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी नाली गॉव निवासी की थी। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, जिसमें गाड़ी में सवार व्यक्ति घायल हो गये।
घायल हुए व्यक्तियों का नाम
सुरेशानंद पुत्र खुशीराम ग्राम रखेड़ा 50 वर्ष
शिवदास पुत्र सोहनलाल बागी-बड़ी 22 वर्ष
कृष्णा देवी पत्नी अनिल चंदोला नाली-बडोली 38 वर्ष
मुकेश दास पुत्र सोहनलाल बागी 38 वर्ष
ईशा पुत्री अनिल चंदोला नाली 12 वर्ष
संजय कुमार पुत्र खुशी पाल थनूर 40 वर्ष
जितेंद्र दास पुत्र पंजाबी दास जय-गांव 44 वर्ष

दुर्घटना की सूचना मिलते ही यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट घायलों का हाल चाल जानने एम्स ऋषिकेश गयी और सभी घायलों से मिली तथा चिकित्सकों से सभी के इलाज उचित ढंग से करने हेतु कहा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि अति शीघ्र आप सभी स्वस्थ हो। किंतु एक सवाल अवश्य यहाँ पर उठता है कि पहाड़ी विधान सभाओं की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत अधिक कार्य होना अत्यंत आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments