Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandआखिरकार जिंदगी की जंग हार गई एसडीएम संगीता कन्नौजिया की एम्स ऋषिकेश...

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई एसडीएम संगीता कन्नौजिया की एम्स ऋषिकेश में मौत

.ऋषिकेश: हरिद्वार जनपद के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की आज गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में मृत्यु हो गई। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस बात की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर उपजिलाधिकारी लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई थी, जिसमें उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया के ड्राइवर गोविंद राम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उपजिलाधिकारी संगीता कनौजिया अतिगंभीर रूप से घायल हो गईं थी। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।

घटना के बाद से ही उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनके गले, छाती और सिर में गहरी चोटें होने की वजह से बीते 30 अप्रैल को न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके गले एवं स्पाइन की सर्जरी की थी, जिसके बाद से ही उन्हें वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखा गया था, लेकिन गुरुवार सुबह संगीता कन्नौजिया जिंदगी की जंग हार गई। उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया तीर्थनगरी ऋषिकेश की ही रहने वाली थीं। जिनके निधन की सूचना प्रसारित होते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments