Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandइंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम जारी,...

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम जारी, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

देहरादून, देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।

एलन देहरादून के सेंटर हैड गिरीश गौड ने बताया कि जेईई मेन जनवरी सेशन 2023 के रिजल्ट में एलन देहरादून के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एलन देहरादून के क्लासरूम स्टूडेंट के रिषित सैनी (99.8641377 परसेन्टाइल स्कोर कर उत्तराखण्ड में टॉप किया है एंव फिजिक्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए है। किश कालरा ने 99.8259463 परसेन्टाइल स्कोर कर देहरादून सिटी टॉप किया इसी प्रकार इषान न5 99.7437163 परसेन्टसइल के साथ फिजिक्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए है। जबकि जेईई मेन जनवरी सेशन 2023 के रिजल्ट में एलन देहरादून के 9 स्टूडेंट ने 99 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा स्कोर किए है। इसी प्रकार 51 स्टूडेंट्स ने 95 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादाए 101 स्टूडेंट्स ने 90 परसैन्टाइल एवं इससे ज्यादा स्कोर किए हैं।

संस्था के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इनमें कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंहए हर्षल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य हुई। इस परीक्षा में जेईई मेन 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन कियाए जिसमें 6 लाख छात्र तथा 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी। परीक्षा में 95.79 प्रतिशत उपस्थिति रही। 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षाएं हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments