Monday, May 20, 2024
HomeNational2 लाख में लड़की, 5 लाख में बेचते थे लड़का… बच्चा तस्करी...

2 लाख में लड़की, 5 लाख में बेचते थे लड़का… बच्चा तस्करी के मामले में गिरफ्तार दंपती ने किया खुलासा

मोहाली, बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का राजफाश हुआ है। यह गिरोह दो से पांच लाख रुपये में नवजात बच्चों को बेचता था। पांच दिन की बच्ची की तस्करी के मामले में गिरफ्तार पटियाला निवासी चरणबीर सिंह और उसकी पत्नी परविंदर कौर से पुलिस की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि वह दो लाख रुपये में लड़की और चार से पांच लाख रुपये में लड़के का सौदा करते थे। अब तक छह बच्चों के तस्करी का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें से फरीदकोट निवासी मनजिंदर सिंह और उसकी पत्नी परविंदर कौर को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब इन आरोपियों से पूछताछ में पांच दिन के बच्चे के अलावा पांच और बच्चों के तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इनके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की है। इनमें से दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। यह दोनों आरोपी जरूरतमंद लोगों के साथ बच्चों का सौदा करते थे।

मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर :
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा तस्कर गिरोह तीन टीम बनाकर काम करते थे। इनकी पहली टीम में तीन लोग शामिल हैं। इनमें दो युवक सन्नी और लेंबर के साथ एक महिला अमरोह शामिल है। यह टीम गरीब लोगों के संपर्क में रहती थी। यहां से यह 70 से 80 हजार रुपये में बच्चों का सौदा करके खरीदते थे।

दूसरी टीम में जो दंपती न्यायिक हिरासत में है, वह काम करता था। यह टीम पहली टीम से बच्चे को लेकर तीसरी टीम तक पहुंचाती थी। तीसरी टीम में पटियाला निवासी चरणबीर सिंह और उसकी पत्नी परविंदर कौर शामिल थे। इनका काम होता था कि यह ऐसे परिवारों से संपर्क करते थे जिनको बच्चे की जरूरत होती थी। इसके बाद बच्चों को दो लाख से पांच लाख रुपये तक में बच्चे का सौदा करके बेचते थे।

बता दें कि 30 जनवरी को पांच दिन की मासूम बच्ची को बेचने की फिराक में मोहाली आए दो दंपतियों को सोहाना थाना पुलिस ने सेक्टर 86-87 चौक से गिरफ्तार किया था। चारों के पास से मासूम को भी बरामद किया था। पुलिस इस गिरोह के मुखिया सन्नी को भी तलाश की जा रही है।

सूत्रों से पता चला है कि चंडीगढ़ की एक महिला ने आरोपी महिला पटियाला निवासी परविंदर कौर के खिलाफ शिकायत दी है। इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि परविंदर कौर बच्चों के अंग भी बेचती थी। पुलिस अब इस शिकायत पर जांच करेगी। पुलिस ने अदालत में इसी बात को आधार बनाकर जांच के लिए रिमांड मांगा था। इस पर अदालत ने दो दिन का रिमांड मंजूर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments