मसूरी(दीपक सक्सेना )। पर्यटन नगरी में इन दिनों भले ही दिन में धूप हो लेकिन रात को कड़ाकें की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण जमकर पाला पड़ रहा है। पाला पड़ने के कारण सडकों पर गिर रहा पानी जम रहा है व सुबह के समय दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। रात को पाला पड़ने के कारण सड़कों पर बह रहा पानी जम रहा है जो सुबह के समय आने जाने वाले स्कूटी सवारों के दुर्घटना का कारण बन रहा है। पिक्चर पैले लंढौर मार्ग पर जल संस्थान के पाइपों के लीक होने से पानी सड़क पर बहता है जो रात को जम जाता है व सुबह पाले के रूप में सड़कों पर जमा रहता है जिस पर स्कूटियां फिसल रही हैं व लोग चोटिल हो रहे हैं जो जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रहा है। पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर महाराजा अग्रसेन चौक के समीप जल संस्थान के पानी के पाइपों से पानी लीक हो रहा है जो सड़कों पर बह कर जम रहा है लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है जिस कारण लोगों को दुर्घटना से जूझना पड़ रहा है। यहीं नहीं महाराजा अग्रसेन चौक व जैन धर्मशाला के बीच यमुना पेयजल की लाइन भी लीक है उससे भी पानी बहता रहता है हालांकि अभी वहां पर पानी नहीं जमा लेकिन अगर इसकी लीकेज बंद नहीं की गई तो आने वाले समय में यहां पर भी दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ गयी है। आस पास के दुकानदारों का कहना है कि यहां पर पानी बहने से जम रहा है जो कि दिखता नहीं और स्कूटी सवार फिसल कर गिर रहे है व चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध मंे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन अगर वहां पर पानी बह रहा है तो उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश विभाग के कर्मचारियों को दिया जायेगा। वहीं इसी क्षेत्र में एक होटल के वेस्ट पानी का पाइप भी सड़क पर छोडा गया है उससे भी लगातार पानी बह रहा है और यह भी दुर्घटना का कारण बन सकता है इस पर नगर पालिका परिषद का भी कोई ध्यान नहीं है। नगर पालिका को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए ताकि पाला पड़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस संबंध में नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी ने कहा कि जिस होटल का पानी बह रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी व पानी को रोड पर बहने से रोका जायेगा ताकि किसी को परेशानी न हो सके। वहीं इन दिनों रात को कड़ाके की ठंड होने से पाला जम रहा है व रोड किनारे खड़े वाहनों की शीशों पर पाले की मोटी परत भी जमने लगी है।
Recent Comments