Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending NowUP में 1 जुलाई से खुलेंगे स्‍कूल, योगी सरकार ने जारी किया...

UP में 1 जुलाई से खुलेंगे स्‍कूल, योगी सरकार ने जारी किया ये आदेश

नई दिल्‍ली: भारत में 2021 में स्कूल कब फिर से खुलेंगे, इन दिनों देश भर के छात्रों द्वारा पूछा जाने वाला सबसे आम सवाल है। कर्नाटक, पंजाब, बैंगलोर, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के छात्रों ने ट्विटर पर ‘हमारे राज्य में स्कूल कब फिर से खुलेंगे’ जैसे सवाल की बाढ़ सी आ गई है।

देश में कोविड का ग्राफ इन दिनों गिरावट पर है और राज्यों से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू कर सकते हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद मार्च 2020 से देश भर के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। जबकि कुछ स्कूल, कॉलेज नवंबर 2020 में फिर से खुल गए, कई अन्य ने फरवरी 2021 से ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दीं थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद इनको फिर बंद कर दिया गया।

यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे स्‍कूल
अब यूपी में कक्षा 1-8 तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। विद्यालय खोलने के लिए योगी सरकार ने अनुमति देते हुए कहा है कि कक्षा 1-8 तक के स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे। हालांकि यह स्‍कूल सिर्फ ,प्रशासनिक कार्य के लिए खोले जाएंगे। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार शिक्षकों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है।

सरकार ने साफ कहा है कि छात्र/छात्राओं की उपस्थिति पर रोक अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी।

स्‍कूल आकर क्‍या करेंगे टीचर
स्कूलों में इस दौरान क्या काम कराए जाएंगे इसे लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। सरकारी स्‍कूलों में पिछले सत्र की तरह ही इस बार भी बच्चों तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। बच्चों कि पढाई का नुकसान न हो इसके लिए ई-पाठशाला के तहत ऑनलाइन क्लासेज का भी सुझाव दिया गया है, जिससे वो काम से कम घर बैठे ही पढ़ाई कर सकें। स्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संवारने और दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बच्चे भले ही स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन उन्हें मिड-डे मील का लाभ मिले इसकी व्यवस्था भी होगी। बच्चों को खाना वितरण अभिभावकों को बुलाकर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments