Saturday, January 25, 2025
HomeUncategorizedदेहरादून कैंट बोर्ड ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम : 29 मार्च को...

देहरादून कैंट बोर्ड ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम : 29 मार्च को नामांकन, 30 अप्रैल को होगा मतदान

देहरादून, छावनी परिषद चुनाव के लिये उम्मीदवारों ने अभी से बिसात बिछानी शुरू कर दी, इसके साथ ही देहरादून कैंट बोर्ड ने भी चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत 29 मार्च को नामांकन और 30 अप्रैल को मतदान होगा। छावनी परिषद देहरादून के अंतर्गत आने वाले आठ वार्डों में रहने वाले मतदाता आगामी 10 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं 17 मार्च तक नए मतदाताओं के नाम शामिल करने पर आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद कैंट बोर्ड कार्यालय में आपत्तियों पर सुनवाई कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। फिर नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस बार कैंट बोर्ड के चुनाव ईवीएम से होंगे। विशेष परिस्थितियों में चुनाव आयोग से ईवीएम उपलब्ध नहीं होने पर बैलेट पेपर का विकल्प भी रखा गया है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तारीख- 10 मार्च
नए मतदाताओं को लेकर आपत्तियां – 17 मार्च तक
कैंट बोर्ड अध्यक्ष या नामित व्यक्ति की ओर से आपत्तियों पर सुनवाई- 20-21 मार्च
नामित व्यक्ति के आदेश पर अपील -23 मार्च
अध्यक्ष की ओर से अपील पर सुनवाई-24 मार्च
अंतिम मतदाता सूची जारी-25 मार्च
नामांकन की तिथि- 29 मार्च
मतदान की तिथि- 30 अप्रैल

वार्ड नंबर-मतदान केंद्र का नाम

वार्ड-01, श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर काॅलेज प्रेमनगर

वार्ड-02, कैंट जूनियर हाईस्कूल स्पेशल विंग प्रेमनगर

वार्ड-03, बैडमिंटन कोर्ट ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर

वार्ड-04, केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी विंग एफआरआई

वार्ड-05, ब्लूमिंग बड्स स्कूल गढ़ी कैंट

वार्ड-06, शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट गर्ल्स इंटर काॅलेज गढ़ी कैंट

वार्ड-07, सेंट जाॅर्ज एकेडमी बलबीर भवन गढ़ी कैंट

वार्ड-08, गंगोत्री गेस्ट हाउस, समीप कैंट बोर्ड अस्पताल

 

लंढौर में 21 मार्च को नामांकन

लंढौर कैंट में नामांकन प्रक्रिया 21 मार्च को होगी। 23 मार्च तक नाम वापसी होगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई व चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 30 अप्रैल को मतदान होगा।

 

शहीद दुर्गामल की प्रतिमा का 9 मार्च को होगा लोकार्पण

(आरती वर्मा)

देहरादून, डोईवाला चौक पर लगी शहीद दुर्गामल्ल की घोड़े पर सवार प्रतिमा और 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण और लोकार्पण 9 मार्च को किया जाएगा। स्वतंत्रता शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का भूमि पूजन हुए छह माह से अधिक का समय बीत चुका है और अब 9 मार्च को इसका लोकार्पण शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। जिसकी तैयारियों में नगर पालिका प्रशासन जुटा है, इसके साथ ही 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराने की भी तैयारी में है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नौ मार्च को सुबह 11 भजे प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। बताया की मूर्ति की सुरक्षा के लिए एसएस की रेलिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

(मनीष गंगोली)

मसूरी, भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा के तत्वाधान में महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, वहीं मंत्री गणेश जोशी, मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत, निर्मला जोशी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुर्माइं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया | वहीं महिलाओं ने तांदी नृत्य कर माहौल को रंगीन बना दिया
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत, विशिष्ठ अतिथि मंत्री गणेश जोशी, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुमांई, निर्मला जोशी ने विधिवत शुभारंभ किया
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत ने कहा कि महिलाओं के लिए हर दिन महिला दिवस है क्यों कि मातृ शक्ति आदरणीय, देवताओं में पूजनीय और धरती पर नव दुर्गा के रूप में पूजनीय है |
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने को स्थापित किया है वहीं भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया है साथ ही संसद से लेकर विधायक और मंडल अध्यक्ष तक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की है उन्होंने सभी को होली की बधाई दी |
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ने कहा कि मसूरी महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने महिला दिवस और होली मिलन का कार्यक्रम रखा जो बहत ही सुंदर रहा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया |
इस मौके पर मसूरी मंडल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि दिन की शुरूआत महिलाओं से होती है ऐसे मौके पर उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में आदर्श स्थापित किया उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन इसमें पुरूषों का भी धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने अपने घर की महिलाओं और बेटियों को आगे बढने का मौका दिया |

 

शिवालिक नगर में लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(शहजाद अली)

हरिद्वार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र शिवालिक नगर में हथियार के बल पर लूट करने के दो आरोपियों को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सीसीआर टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी पुलिस ने बरामद की है। साथ ही एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बदमाशों के पास से पुलिस को बरामद हुई है।
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को शिवालिक नगर क्षेत्र के एन क्लस्टर निवासी बृजेश नारायण गोयल के साथ दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। बृजेश से लूट करने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई थीं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हुए थे। आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ रानीपुर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी सनी सैनी निवासी गणेश कालोनी थाना सीता रोड चंदौसी उत्तर प्रदेश हाल पता हरिपुर कलां रायवाला और सनी कुमार निवासी पंजाबी ढाबा सर्वानंद घाट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 

मां गंगा वाटिका के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

हरिद्वार, पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में मां गंगा वाटिका के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा मीडिया को भी आमंत्रित किया गया था, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने वाटिका में लगे पौधों के विषय में जानकारी ली और मां गंगा वाटिका का भ्रमण किया एसएसपी हरिद्वार अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मां गंगा वाटिका को ग्लोबल वार्मिंग को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाया गया था | जिसको आज एक वर्ष पूर्ण हो चुका है आज मां गंगा वाटिका पूरी तरह से हरी भरी नजर आ रही है, उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए बेहद जरूरी है पर्यावरण सुरक्षित होगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा | उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए सिर्फ पौधे लगाना ही सब कुछ नहीं है उन पौधों को सींचना भी बड़ा महत्वपूर्ण काम है पौधे लगाकर हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती उन्हें सींचने की जिम्मेदारी का निर्वाह भी हमें करना होगा तभी हमारी मेहनत सार्थक सिद्ध होगी |

 

खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआँ के कई प्रतिष्ठानों में की छापेमारी

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, खाद्य विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाते हुए लालकुआं और क्षेत्र में औचक छापेमारी कर जनरल स्टोर, मिठाई की दुकान और एक डेयरी में खाद्य पदार्थों की जांच की जिसमें चार दुकानों से गुजिया, पनीर और किशमिश के सैंपल लिए जबकि एक दुकानदार को धारा 32 का नोटिस दिया गया और एक दुकान का चालान भी किया गया ।
खाद्य विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा लालकुआं के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई । जिसके बाद व्यापारियों में हड़कम्प मच गया । खाद्य विभाग द्वारा गौला रोड में दो मिठाई की दुकानों से गुजिया के सैंपल भरे। इसके अलावा गोला रोड स्थित जनरल स्टोर और गुज्जर डेयरी में दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदार का चालान किया गया ।
इस दौरान जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक दुकानदार को लाइसेंस के नियमों का ठीक प्रकार अनुपालन न करने के चलते धारा 32 का नोटिस दिया साथ ही हिदायत दी कि भविष्य में कमियां पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग की टीम ने गुज्जर डेयरी में छापेमारी की तो उक्त दुकान बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी, जिस पर विभाग ने दुकान का चालान किया तथा वहां पनीर के सैंपल भरे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments