Thursday, April 25, 2024
HomeNationalSBI ने AT1 बॉन्‍ड जारी कर जुटाये 4000 करोड़ रुपये, निवेशकों से...

SBI ने AT1 बॉन्‍ड जारी कर जुटाये 4000 करोड़ रुपये, निवेशकों से मिली बेहतर प्रतिक्रिया

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक SBI) ने बुधवार को बताया कि उसने 7.72 प्रतिशत की कूपन दर पर ‘बेसल कम्‍प्लेंट एडिशनल टियर 1’ एटी1) बॉन्ड के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। सेबी के नए नियम लागू होने के बाद घरेलू बाजार में यह पहला एटी1 बॉन्ड जारी किया गया है। ये नियम तब आए हैं, जब नियामक ने ऐसे बॉन्ड में एमएफ निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो बैंकों के बीच फंड जुटाने के लिए सबसे लोकप्रिय हैं।

एसबीआई ने कहा कि इस बॉन्‍ड को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के मुकाबले 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्‍त हुईं, जो देश के सबसे बड़े बैंक पर निवेशकों के भरोसे का एक संकेतक है। यह बहुत स्पष्ट रूप से ऐसे उपकरणों के लिए जारीकर्ताओं के चयन में भारतीय निवेशकों की परिपक्वता को दर्शाता है।

2013 में ‘बेसल 3’ पूंजी नियमों के लागू होने के बाद से किसी भी भारतीय बैंक द्वारा जारी किए गए इस तरह के ऋण पर यह अब तक का सबसे कम मूल्य निर्धारण है। एटी 1 उपकरण प्रकृति में स्थायी है, हालांकि, इसे जारीकर्ता द्वारा पांच साल या उसके बाद किसी भी वर्षगांठ की तारीख के बाद वापस बुलाया जा सकता है।

श्रीलंका को आईएमएफ से 78.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिले

श्रीलंका को आईएमएफ के विशेष आहरण अधिकार एसडीआर) आवंटन से 78.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर और बांग्लादेश सेंट्रल बैंक से मुद्रा अदला-बदली समझौते के तहत 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिले हैं, जिससे उसके विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी होगी। गौरतलब है कि श्रीलंका कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ) ने 23 अगस्त 2021 को सदस्य देशों के बीच उनके मौजूदा कोटा के अनुपात में 650 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर कुल एसडीआर का आवंटन किया। सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि श्रीलंका को मिला एसडीआर आवंटन 78.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बराबर है, जबकि बांग्लादेशी बैंक के साथ मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के तहत 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि मिली। बैंक ने कहा कि उसे जल्द ही चीन विकास बैंक से शेष सिंडिकेटेड कर्ज मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments