Tuesday, November 19, 2024
HomeNationalSBI कस्‍टमर इन 2 नंबरों से भूलकर भी न उठाएं कॉल, वरना...

SBI कस्‍टमर इन 2 नंबरों से भूलकर भी न उठाएं कॉल, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

SBI Warning to Customers : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने अपने ग्राहकों के ल‍िए चेतावनी जारी की है. बैंक की तरफ से जारी यह चेतावनी 45 करोड़ ग्राहकों को क‍िसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के ल‍िए की गई है.

इससे पहले भी बैंक की तरफ से ग्राहकों को समय-समय पर जागरूक क‍िया जाता रहता है. अब बैंक की तरफ से दो फोन नंबर जारी करके कॉल र‍िसीव नहीं करने के ल‍िए कहा गया है.

बैंक कर्मचारी बताकर करते हैं फ्रॉड

एसबीआई की तरफ से इन दो नंबर से फ्रॉड होने की आशंका जताई गई है और आपका नुकसान हो सकता है. इन द‍िनों फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. इसी को ध्‍यान में रखकर ग्राहकों को क‍िसी भी फ‍िश‍िंग स्‍कैम (Phishing Scam) से बचाने के ल‍िए बैंक की तरफ से यह चेतावनी दी गई है. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि कई मामलों में ट्वीट, एसएमएस और ई-मेल से फ‍िश‍िंग स्‍कैम होने की जानकारी सामने आई है. फोन करने पर ये लोग खुद को एसबीआई कर्मचारी बताकर ग्राहक के साथ फ्रॉड करते हैं.

नोट कर लें ये दोनों नंबर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) की तरफ से ज‍िन दो नंबरों से फोन र‍िसीव नहीं करने के बारे में कहा गया है, वे नंबर 8294710946 और 7362951973 हैं. बैंक की तरफ से कहा गया है यद‍ि इन दो नंबरों से कॉल आता है तो र‍िसीव करने की गलती न करें.

सीआईडी असम ने जाह‍िर की आपत्‍त‍ि

एसबीआई की तरफ से बताए गए दोनों नंबरों पर पहले सीआईडी असम ने आपत्‍त‍ि जाह‍िर की थी. सीआईडी असम ने ट्वीट कर कहा था, स्‍टेट बैंक के ग्राहकों को दो नंबर 8294710946 और 7362951973 से कॉल आ रहे हैं. इन नंबर से कॉल करने वाला ग्राहक से केवाईसी के ल‍िए कहता है और मोबाइल पर भेजे गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करने के ल‍िए कहता है.

बैंक से नहीं जुड़े दोनों ही नंबर

बैंक ने कहा क‍ि ये दोनों ही नंबर स्‍टेट बैंक‍ (SBI) से क‍िसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं. एसबीआई की तरफ से असम सीआईडी को री-ट्वीट करते हुए यह बात ल‍िखी गई है. एक ग्राहक के ट्वीट पर स्‍टेट बैंक ने जवाब देते हुए कहा क‍ि इन दोनों नंबरों के ख‍िलाफ आईटी स‍िक्‍योर‍िटी तुरंत एक्‍शन लेगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments