Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowएसबीआई ब्रांच मैनेजर की बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

एसबीआई ब्रांच मैनेजर की बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के पांखू से बस में बागेश्वर आ रहे यूपी के गाजियाबाद निवासी बैंक शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बस कंडक्टर ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया गया है। वह छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे।
शनिवार को पाखू से सुबह 6 बजे केमू बस में बैठे पाखू एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुशांत संजीव सक्सेना पुत्र मनोज कुमार उम्र 37 वर्ष राजपुरा गाजियाबाद मनकोट के पास मृत मिले।
बस परिचालक पंकज सिंह ने बताया की उनका फोन काफी देर से बज रहा था। जब उनके द्वारा फोन नही उठाया गया तो वह उनके पास उन्हें बताने को गए। पर वह अचेत अवस्था में पड़े मिले। उन्होंने बताया कि पांखू से करीब 42 किलोमीटर दूर मनकोट में बैंक प्रबंधक का मोबाइल फोन लगातार बजने के बाद भी जब उठाया नहीं गया तो परिचालक उनके पास पहुंचा और उन्हें फोन उठाने के लिए कहा। पर वह अचेत अवस्था में पड़े मिले।
उन्होंने इसकी सूचना बागेश्वर कोतवाली पुलिस को दी। करीब 14 किलोमीटर दूर बागेश्वर आकर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है

 

सेना के जवान ने रात 2 बजे फंदे से लटक दी जान

हल्द्वानी, सेना के जवान ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। देर रात पत्नी ने कमरे में देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को मौत की खबर दी, जिसके बाद परिजनों ने उनके पहुंचने तक पुलिस से शव का पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया है।
टेकुलतला चीटियाल तेलंगाना निवासी कोलू गुरी (31) पुत्र आर कार्तिक सेना का जवान था और 5686 एससी बटालियन में तैनात था। 25 मार्च 2013 को कोलू सेना में भर्ती हुआ था। हल्द्वानी में तैनाती के दौरान कोलू अपनी पत्नी, डेढ़ और छह माह के बेटे के साथ आवास विकास में किराये के मकान में रह रहा था।
पोस्टमार्टम हाउस में ऐसी चर्चा थी कि कोलू शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचा था। उसके एक बेटे की तबीयत कुछ खराब चल रही थी और ड्यूटी जाते वक्त पत्नी ने कहा था कि घर लौटते वक्त बेटे की दवा लेकर आना, लेकिन कोलू दवा लाना भूल गया। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर कोलू और पत्नी के बीच हल्की-फुल्की कहासुनी हो गई, लेकिन यह कहासुनी कोलू को अखर गई।
वह सीधे अपने कमरे में चला गया और फिर बाहर नहीं आया। इधर, पत्नी भी बच्चों के साथ सो गई। रात करीब 2 बजे के आसपास पत्नी ने कमरे में झांककर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। कोलू ने बेडशीट को फांसी का फंदा बना लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को फंदे से उतारकर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को कोलू का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन तेलंगाना में मौजूद परिजनों ने उनके पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने को कहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments