Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowसल्ट उप चुनाव : कांग्रेस ने पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल की अध्यक्षता...

सल्ट उप चुनाव : कांग्रेस ने पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल की अध्यक्षता में 19 सदस्य समिति का गठन

“प्रदीप टम्टा, करण माहरा,रंजीत रावत ,सरिता आर्या, धीरेंद्र प्रताप व विजय सारस्वत को भी मिली जगह”

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सल्ट विधानसभा उप चुनाव के लिए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव संचालन समिति का गठन किया है।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने संचालन समिति की सूची जारी करते हुए बताया कि सल्ट विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह द्वारा श्री कुंजवाल की अध्यक्षता में गठित 19 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति में राज्य सभा संसद प्रदीप टम्टा, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता करण माहरा, विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक मयूख महर, पूर्व विधायक रंजीत रावत, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक सरिता आर्या प्रदेश अध्यक्ष महिला कंग्रेस,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, श्री धीरेंद्र प्रताप उपाध्यक्ष पीसीसी, श्री विजय सारस्वत प्रदेश महामंत्री पीसीसी, श्री हेमंत बगड़वाल उपाध्यक्ष प्रभारी अल्मोड़ा, श्री पीताम्बर पांडे जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा, श्री महेश आर्य अध्यक्ष रानीखेत व श्री विक्रम सिंह रावत ब्लॉक प्रमुख सल्ट को शामिल किया गया है। श्री धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने चुनाव संचालन समिति से तत्काल चुनाव संचालन की कार्यवाही विधिवत रूप से शुरू करने की अपेक्षा की है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments