Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowदु:खद : राज्य आंदोलनकारी नरेन्द्र कठैत का आकस्मिक निधन

दु:खद : राज्य आंदोलनकारी नरेन्द्र कठैत का आकस्मिक निधन

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्य युवा राज्य आंदोलनकारी नरेन्द्र कठेैत (46 वर्षीय) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नरेन्द्र पिछले कुछ दिनों से पेट की बीमारी से पीड़ित थे। नरेन्द्र कठेैत के निधन का समाचार सुनकर सारे राज्य आंदोलनदकारी तत्काल उनके आवास पर एकत्र हो गए। नरेन्द्र कठेैत वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भुवनेश्वरी कठेैत के मंझले पुत्र थे। भुवनेश्वरी कठेैत महिला मंच की वरिष्ठ पदाधिकारी हैं। अन्तिम संस्कार के लिये प्रात: 10 बजे रेसकोर्स आफिसर्स कालोनी से हरिद्वार खड़खड़ी प्रस्थान किया। जहां स्वर्गीय नरेन्द्र कठैत की मुखाग्नि दी गयी, नरेन्द्र अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए। वह राज्य आंदोलनकारी कोटे से बाल विकास विभाग में कार्यरत थे।

राज्य आंदोलन में सबसे कम उम्र में वह 17 साल की उम्र में 16 दिन से ज्यादा जेल में रहे
अपने एक जाबांज साथी के निधन पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि नरेन्द्र एक जुझारू युवा आंदोलनकारी था जो आज हमें छोड़ कर चला गया हम प्रार्थना करते है कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि जहां हमारे साथियों ने जान की बाजी लगाकर इस राज्य को प्राप्त किया वही कई लोग इस राज्य को लूटने में गुरेज नहीं कर रहे है।
आज अन्तिम यात्रा में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली , जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , भानू रावत , सुमन सिंह भण्डारी , पार्षद महेन्द्र रावत (बब्बी) , सतेन्द्र नोगाईं , सुशील चमोली , मनोज ज्याडा , पुष्कर बहुगुणा , पार्षद गणेश बर्थवाल , विपिन नेगी , मोहन सिंह रावत , संतन रावत , विरेन्द्र रावत , संजय पुंडीर , जितेंद्र नेगी (जित्ती) , विनोद चमोली , नरेन्द्र नोटियाल , सुशील चमोली , सुबोध थपलियाल , चन्द्र किरण राणा , कमल सिंह गुसाई , दिनेश बिष्ट , सतेन्द्र नोगई , डा अमरदेव गोदियाल , बीर सिंह रावत , सुमित थापा (बंटी) , रणवीर सिंह पवार आदि मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments