ॠषिकेश, पहाड़ों में हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया, लगातार टूटते जन संपर्क मार्ग के साथ सड़क दुर्घटनायें भी बढ़ गयी, आज सुबह बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। कोडियाला के पास आज तड़के एक कार खाई से होते हुए नदी में समा गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। एसडीआरएफ की डीप डाइविन टीम को मौके पर भेजा गया है।
पुलिस को घटना स्थल से एक बैग व कुछ अन्य सामान मिला है। इसी आधार पर हादसे की आशंका जताई जा रही है। गाड़ी की नंबर प्लेट भी मौके से बरामद की गई है। नंबर प्लेट में गाड़ी का नंबर यूपी 15 एडी 2158 लिखा गया है |
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण व टिहरी जिले के मुनिकी रेती के थाना प्रभारी रितेश साह से मिल रही जानकारी के अनुसार गंगा में पानी बहाव बढ़ने के कारण रेस्क्यू आपरेशन में परेशानी आ रही है, नदी के किनारे से पुलिस को दो मोबाइल फोन भी मिले है। इन नंबरों पर डायल करके वाहन में सवार लोगों की संख्या व उनके बारे में अन्य जानकारियां हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल के समीप दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने हादसे की पुष्टि की है
Recent Comments