Wednesday, April 30, 2025
HomeStatesUttarakhandपुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ टीम की सराहना के साथ की 25...

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ टीम की सराहना के साथ की 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा

देहरादून, एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा फर्जी कॉल सेंटर मामले में की गई बड़ी कार्यवाही पर श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ उत्तराखण्ड की पीठ थपथपाई।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ टीम की सराहना करते हुए 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एसटीएफ द्वारा फर्जी कॉल सेंटर पर की गई करवाई में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारी /कर्मचारियों को मेडल देने पर भी विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने विशेष रूप से ऐसे युवाओं से अपील की जो पहले कॉल सेंटर में जॉब करते हैं,लेकिन बाद में उन्हे अगर कॉल सेंटर में कुछ भी गड़बड़ी/फर्जीवाड़ा होने की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल सीधे पुलिस मुख्यालय के मोबाइल नंबर 9411112780 पर सूचना दें। ताकि भविष्य में ऐसे गलत धंधों पर नकेल कसी जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले युवाओं का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments