रुद्रप्रयाग- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आज प्रातः 9 बजे तिलवाड़ा जीएमवीएन से प्रारंभ हुई साईकिल रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया रैली अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान मे जाकर समाप्त हुई। साईकिल रैली के समापन के बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से विकास खंड कार्यालय तक पैदल जन सहभागिता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंहं चौधरी, प्रमुख विजया देवी सहित स्थानीय नागरिकों के साथ ही जन प्रतिनिधियों व बीडीसी में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
रहेगा।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक कर हर घर तिरंगा लगाया जाना है तथा इसके बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से हर घर तिरंगा के सफल क्रियान्वयन हेतु जागरुकता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सरस केंद्र से करते हुए समापन ब्लाॅक मुख्यालय में किया गया।
साईकिल रैली में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, युवा कल्याण अधिकारी बरद जोशी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
Recent Comments