भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वार्ड 23 खुडबुडा में सुना मन की बात कार्यक्रम
देहरादून। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जहां देश उन्नति और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है वहीं उनके संदेश देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करते हैं। यह बात रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के पश्चात भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कही। रविवार को अंबेडकर नगर मंडल राजपुर रोड विधानसभा वार्ड 23 खुडबुडा संख्या 28 ऋषि आश्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम यदि हासिल करने की ओर अग्रसर है तो इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन का जो बड़ा अभियान देश में चलाया गया उसके लिए प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ना केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। पीएम मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड 2025 में देश के अन्य राज्यों में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। कहा, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई जाने वाले प्रेरणादायक संस्मरणों एवं आम लोगों के अनुभव को हमे अपनी दिनचर्या में उतारना चाहिए | उन्होने कहा, आज देश का प्रत्येक व्यक्ति व दुनिया के सभी देश उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है जिसका उदाहरण है दक्षिण के सुदूरवृति गाँव से लेकर देश के चारों कोनों से आम लोगों का G 20 बैठक की अध्यक्षता करना है। आशा नौटियाल ने कहा कि आज हम सभी के श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन है वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में उनके लिए खास स स्थान है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के निर्देश पर दून अस्पताल में धात्री माताओं को फल वितरित किए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्रीमती कमली भट्ट जी, पार्षद श्रीमती विमला गौड़ जी एवं व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments