रुद्रपुर,कोरोना काल में शिव मंदिर और काली मंदिर से चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी हुआ मंदिर का हजारों रुपये का सामान और 300 रुपये बरामद किए। बाद में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
पुलिस के मुताबिक 26 मई को चोरों ने शहर के सिंह कालोनी स्थित काली मंदिर, शांति विहार के शिव मंदिर, खुशी इनक्लेव के शिव मंदिर से हजारों का सामान चुरा लिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि तीन संदिग्ध चोर भूरारानी रोड से कहीं जा रहे हैं। उनके पास कुछ सामान भी है। इस पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, एसआई ललित पांडेय, कांस्टेबल कृष्णा नेगी, भूपेंद्र सिंह, नितिन भूरारानी रोड पर पहुंचे।
जहां पुलिस को देख तीन युवक भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से पुलिस को पानी की मोटर, दो ताबे के नागफन, तांबे का कलश, टूटी घंटी, दान पात्र से चुराए गए करीब 300 रुपये और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने मंदिरों में चोरी की बात कबूल की। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इंदिरा कालोनी निवासी रितिक शर्मा पुत्र महेश शर्मा, बंगाली कालोनी निवासी सन्नी पाल उर्फ ददा पुत्र चंद्रपाल और इंदिरा कालोनी गली नंबर छह निवासी राहुल कोली पुत्र मुन्ना प्रसाद बताया।
Recent Comments