Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग: सतेराखाल में बने 18 से 44 वर्ष का कोविड टीकाकरण केंद्र,...

रुद्रप्रयाग: सतेराखाल में बने 18 से 44 वर्ष का कोविड टीकाकरण केंद्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सीएमओ को भेजा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग, राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया, जनपद में भी विगत 10 मई से 18से 44 वर्ष के लोगों पर वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लेकिन वैक्सिनेशन केंद्र सीमित होने के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा सतेराखाल-चोपता के मण्डल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट ने राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय सतेराखाल को 18 से 44 साल के नागरिकों हेतु टीकाकरण केंद्र बनाये जाने के लिए मुख्य चिक्तिसाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
बिष्ट ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान तल्लानागपुर क्षेत्र के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ रहा है। जिससे नौजवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीमित टीकाकरण केन्द्र होने के कारण अधिकांश ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए ऐसे केंद्रों पर निर्भर होना पड़ रहा है जिनकी दूरी क्षेत्र के गांवों से बहुत ही दूर है। लेकिन कर्फ्यू होने के कारण आवाजाही के साधन भी न मिलने से और भी दिक्कतें हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि सतेराखाल स्थित स्वास्थ्य केंद्र में 45वर्ष से अधिक के नागरिकों का वैक्सीनेशन का कार्य अस्पताल के स्टॉफ द्वारा विगत महीनों से लगातार सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिसके लिए पूरा स्टॉफ व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments