Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandओएनजीसी कर्मी के बैंक खाते से 7.5 लाख रुपये साफ

ओएनजीसी कर्मी के बैंक खाते से 7.5 लाख रुपये साफ

देहरादून। ओएनजीसी कर्मचारी के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने साढ़े सात लाख रुपये उड़ा दिए। हैरानी की बात ये है कि कर्मचारी ने अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई भी डिटेल शेयर नहीं की। कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस संभावना जता रही है कि इसमें बैंक अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है।
शिकायतकर्त्ता विनोद कुमार निवासी कौलागढ़ ने पुलिस को बताया कि वह ओएनजीसी में तैनात हैं। उन्होंने किसी को भी अपना पासवर्ड या ओटीपी शेयर नहीं किया। सितंबर महीने में जब वह अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड अपडेट करने के लिए बैंक पहुंचे तो वह यह देखकर दंग रह गए कि खाते से साढ़े सात लाख रुपये निकल चुके हैं। धनराशि की निकासी का उन्हें मैसेज भी नहीं आया, जबकि खाते से धनराशि निकासी का सिलसिला 10 अगस्त से शुरू हो गया था।
इंस्पेक्टर कैंट एश्वर्यापाल ने बताया कि सितंबर महीने में पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद साइबर सैल से रिपोर्ट मांगी गई। जांच में पता लगा कि धनराशि की निकासी उड़ीसा से हुई है। मामले की जांच करवाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments