पिथौरागढ़, जनपद में पहली बार आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन की मुख्य संयोजक डॉ. सरस्वती कोहली ने बताया इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए देहरादून, रामनगर, अल्मोड़ा, दिल्ली, हल्द्वानी व अन्य कई शहरों से भाषाविद व कवि-लेखक पिथौरागढ़ पहुंचने लगे हैं। ‘कुमाऊंनी भाषा का उद्भव व विकास तथा नई सम्भावनाएं’ विषय के साथ विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र रखे जाएंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन धारचूला रोड स्थित “होटल सत्कार” में होगा और शनिवार,रविवार (11 एवं12 जून) दोनों दिन सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम आरम्भ होगा |
Recent Comments