Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowरोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जताई नाराजगी, मांगे पूरी न होने पर...

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जताई नाराजगी, मांगे पूरी न होने पर कई जगहों पर प्रदर्शन कर दि‍या धरना

ऋषिकेश, कोरोना काल में पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने और विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने जिलों में धरना व प्रदर्शन किया, देहरादून,ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार कर्मचारियों ने धरना दिया और शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की शाखा ऋषिकेश के सदस्यों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना दिया। परिषद का धरना दो दिन चलेगा। देहरादून रोड स्थित परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के समक्ष रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दो दिवसीय धरना शुरू किया। परिषद के शाखा अध्यक्ष जगदीश कुमार और शाखा मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि पिछले पांच माह से कर्मचारियों को लंबित वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।

संविदा विशेष श्रेणी चालक परिचालकों को 250 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से कार्यरत मानते हुए इनका भुगतान किया जाना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण मृतक कर्मचारियों को सरकार अग्रिम सहायता प्रदान करें, साथ ही इपीएफ की धनराशि शीघ्र जमा की जाए। परिषद नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में परिवहन निगम को यात्री कर में गत वर्ष की भांति छूट दी जानी चाहिए। कोरोना काल में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को परिवहन निगम में नियुक्ति की जाए। प्रदर्शन में जय सिंह, आशु कुकरेती, भुवन सेमवाल, ओम प्रकाश मलिक, सहदेव सिंह, अंकित कुमार, आकाश गुप्ता, कलम सिंह, मुकेश बिष्ट, दौलत सिंह कुमाई, राकेश चमोली, रजनी मोहन आदि शामिल हुए।

 

रुड़की में भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने गुरुवार को रुड़की बस अड्डे पर प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है, पांच माह से वेतन नहीं मिला, बिना वेतन उनके सामने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है, इसके अलावा मृतक आश्रितों की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। वहीं मृतक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देव को का भुगतान आज तक नहीं किया गया है जिसकी वजह से कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सोम प्रकाश की अध्यक्षता और महामंत्री संत कुमार त्यागी के संचालन में आयोजित धरने पर हामिद अली, अजय कुमार सैनी, अमरजीत, नरेश कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद।

 

कोटद्वार : 19 जून से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी

कोटद्वार, पांच माह से वेतन नहीं मिलने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं की गई तो समस्य कर्मचारी 19 जून से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि वह कोरोना संक्रमण काल में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यो का निर्वहन कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पूरे प्रदेश में अब तक विभिन्न संवर्गो के तीस कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु भी हो चुकी है।

कहा कि कोरोना वरियर्स कर्मचारियों व उनके आश्रितों को तत्काल शासकीय धनराशि उपलब्ध करवाने, संविदा/विशिष्ट श्रेणी चालक-परिचालकों को नोशनल आधार पर 250 किमी.प्रतिदिन के हिसाब से कार्यरत मानते हुए भुगतान करने, निगम के सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों को उनके देयकों का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने, कर्मचारियों के वेतन से की गई समिति की कटौतियों का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने, लंबित माह की ईपीएफ कटौती की धनराशि का भविष्य निधि कार्यालय को भुगतान करवाने, निगम स्तर से संचालित न होने वाले अनुबंधित वाहनों को सिलेंडर करवाने व पांच माह के लंबित वेतन का जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर कर्मचारी पिछले कई वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं। बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस मौके पर संरक्षक मनवर चौहान, विनोद गुसाईं, सुनील जुयाल, सुनील रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments