हल्द्वानी, बागेश्वर में गोमती घाटी के दूरस्थ क्षेत्र में एक कार देर शाम 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस शवों गोमती से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। घटना के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है।रविवार की देर शाम आल्टो कार संख्या यूके 11 टीए 2202 छ्त्यानी से भकुनधार की ओर लौट रही थी। भकुनधार पर चालक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जग्गू रोज अपनी कार खड़ी करते थे। वे सवारी छोड़कर वापस लौट रहे थे। तभी सौ मीटर पहले ही कार असंतुलित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में गोमती नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक व मालिक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जग्गू पुत्र हरिमोहन बिष्ट उम्र 34 वर्ष निवासी छत्यानी व कार में सवार मंगल नाथ पुत्र राम नाथ उम्र 37 वर्ष निवासी रौल्याना ( भकुनधार) की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और रेस्क्यू में जुट गए। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे व तहसीलदार तितिक्षा जोशी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन में लगी रही ।
Recent Comments