Monday, January 20, 2025
HomeTrending Nowॠषिकेश : समिति ने उठाई कृष्णा नगर कॉलोनी को नगर निगम में...

ॠषिकेश : समिति ने उठाई कृष्णा नगर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने की मांग

ॠषिकेश, वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने देश के साथ राज्य में भी पिछले दिनों जबरदस्त प्रकोप दिखाया, हालाकि अब कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम होता जा रहा है लेकिन अभी भी जागरूक रहने की जरूरत है, कोरोना संक्रमण को लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों द्वारा जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के मुख्य संरक्षक डॉक्टर बी एन तिवारी एवं अध्यक्ष अशोक बेलवाल की देखरेख में एक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें कोविड 19 के मध्यनजर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रति जागरूक किया गया,

इस दौरान समिति क्षेत्र को नगर निगम म शामिल करने की भी मांग की, जागरूकता रैली में कॉलोनीवासियों का एक ही नारा था कृष्णा नगर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करो अन्यथा काम नहीं तो वोट नहीं |

समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि शासन को यहां की समस्याओं के बारे में कई बार अवगत भी कराया गया है परन्तु अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, क्षेत्रवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द कृष्णानगर को नगर निगम में शामिल किया जाए, अगर शासन द्वारा उनकी बात नहीं सुनी जाती तो अगस्त माह से कृष्णानगर कॉलोनीवासी अनिश्चितकालीन धरना देकर प्रशासन को जगाने का कार्य करेंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments