Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowऋषिकेश : बदरीनाथ हाईवे पर कार के ऊपर गिरा बोल्डर, दो घायल,...

ऋषिकेश : बदरीनाथ हाईवे पर कार के ऊपर गिरा बोल्डर, दो घायल, एम्स में किये भर्ती

ॠषिकेश, उत्तराखंड में देवप्रयाग बादल फटने घटना के दूसरे दिन बुधवार शाम बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रही कार पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है। बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही एक बोलेरो संख्या uk09-ta-0058 पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। तभी एक बड़ा बोल्डर कार के ऊपर गिर गया। बोल्डर कार के बोनट और छत पर गिरा। बोल्डर गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में कार सवार दो लोग कार में ही फंस गए और बुरी तरह घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना व्यासी पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। तुरंत ही दोनों घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। फिलहाल एम्स में ही दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।

दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक कमलमोहन भंडारी ने बताया कि हादसा कौड़ियाला-सिंगटाली के बीच हुआ। कार को पूरण सिंह 54, पुत्र चंदन सिंह, निवासी आरम, देवलधार, कुंजापुरी टिहरी गढ़वाल चला रहे थे, जबिक उनके साथ मनोहर शर्मा 53 पुत्र मंगलदत्त, निवासी कनखल हरिद्वार बैठे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments