Friday, January 10, 2025
HomeNationalअप्रैल में इस हिस्से में शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, 40 मिनट...

अप्रैल में इस हिस्से में शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, 40 मिनट में डेढ घंटे का सफर

नई दिल्ली. एक्सप्रेस वे (Express Way) यात्रा को रफ्तार देता है. जो लोग सड़क मार्ग से जाते हैं उनके लिए एक्सप्रेस वे काफी फायदे का सौदा साबित होता है. इससे सफर तय करने में कम समय लगता है. ऐसा ही एक एक्सप्रेस वे दिल्ली से मुम्बई के बीच बन रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस (Delhi Mumbai Express Way) वे के एक हिस्से का काम तकरीबन पूरा हो चुका है और यह अप्रैल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. इस एक्सप्रेस वे पर फिरोजपुर झिरका (Firozpur Zhirka) से अलवर (Alwar) के बीच आवाजाही शुरू हो जाएगी. दोनों पैकेज के बीच की दूरी लगभग 73 किलोमीटर है और इसे तय करने में फिलहाल डेढ़ घंटा लगता है. एक्सप्रेस वे के इस हिस्से के शुरू होने से यह दूरी 35 से 40 मिनट में तय की जा सकेगी. इस एक्सप्रेस वे के दो चरणों का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस वे पर 120 किमी. प्रति घंटे के हिसाब से वाहन दौड़ सकेंगे. दैनिक जागरण की एक खबर के अनुसार, अप्रैल के अंत तक अलवर से दौसा के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. बता दें कि आर्थिक राजधानी मुम्बई से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इस एक्सप्रेस वे पर 9 मार्च 2019 को काम शुरू हुआ था. इसके निर्माण की कुल लाग 95 हजार करोड़ रुपये है. इस पूरे एक्सप्रेस वे का काम 2023 में पूरा होगा. यह एक्सप्रेस वे 1380 किमी. लम्बा है और यह एट लेन का बनाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेस वे को भविष्य में अपडेट भी किया जाएगा. इसमें 4 लेन और जोड़ी जाएंगी, जिससे यह 12 लेन एक्सप्रेस वे हो जाएगा. लेन की संख्या बढ़ाने में आगे दिक्कत न हो इसके लिए एक्सप्रेस वे पर 21 मीटर चौड़ाई की मीडियन बनाई जा रही है. बता दें कि हरियाणा में एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गुरुग्राम के गांव अलीपुर से हो रही है. यह गुरुग्राम, पलवल और नूंह जिलों से होकर गुजर रहा है खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से मुम्बई का सफर तय करने में सिर्फ 12 घंटे का समय लगेगा. इस एक्स्प्रेस वे कारण हरियाणा के साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में भी डवलपमेंट तेजी से हो सकेगा. इससे जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहरों से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments