हरिद्वार (कुलभूषण), संयुक्त पैदल रिक्शा एवं तांगा चालक समिति पंचपुरी हरिद्वार के बैनर के नेतृत्व में एक विशाल जन आंदोलन के रूप में देवपुरा चैक से रिक्शा चालकों और तांगा चालकों का एक जनसमूह मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हरिद्वार कार्यालय पर अपनी मांगों का ज्ञापन देने पहुंचे, जिसका नेतृत्व रिक्शा चालक समिति रेलवे स्टेशन हरिद्वार के अध्यक्ष राजू मनोचा के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित किया गया। रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष राजू मनोचा ने कहा कि नगर निगम हरिद्वार आरटीओ की तरह रिक्शा और तांगा रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस स्वीकृत करता है और उसके एवज में नगर निगम नियमानुसार जो भी धनराशि होती है उसकी रसीद एवं रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस देता है और उनकी सभी सुविधाओं के लिए स्टैंड की व्यवस्था भी करता है लेकिन 2010 में नगर पालिका परिषद हरिद्वार द्वारा बनाए गए स्टैंडर्ड को प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया, वर्ष 2016 में बोर्ड की बैठक में वार्ड नंबर 13 की पार्षद श्रीमती किरण जैसल ने प्रस्तावों की सूची 28 नंबर पर इंगित रेलवे स्टेशन के बाहर स्टैंड के लिए प्रस्ताव रखा तथा पूर्ण बहुमत से बोर्ड में उस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है
2016 से अब तक स्टैंडर्ड को आज तक नहीं बनाया गया तथा आज प्रीपेड वाहनों का हर की पौड़ी जाने के लिए जो भी रजिस्ट्रेशन किया गया है वह तर्कसंगत नहीं है क्योंकि केवल और केवल नगर निगम के बायलॉज में स्पष्ट लिखा हुआ है केवल रिक्शा और तांगा ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन और रोडवेज से हर की पौड़ी जाने के लिए स्वीकृत है | रवि जैसल ने अपने संबोधन में कहा कि हम इन सब मांगों के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता इन गरीब रिक्शा चालकों एवं तांगा चालकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और साथ ही तर्क संगत मांगों को पूर्ण समर्थन करते हैं रिक्शा चालकों एवं तांगा चालकों ने मुख्य नगर अधिकारी के कार्यालय में उपनगर अधिकारी महेंद्र सिंह यादव को अपना ज्ञापन सौंपा |
इस मौके पर रिक्शा यूनियन रोडवेज से परमिंदर सिंह, बृजमोहन दमीर, सतीश कुमार पूर्व प्रधान सचिन किशन लाल पवन कुमार पोस्ट ऑफिस से प्रधान राजा चंचल ठाकुरदास कश्मीरा मांगेराम रमेश कुमार सुखलाल विनोद अमरनाथ सुरेंदर कैलाश चंद गंगाचरण ताहिर हुसैन कलुआ लियाकत विजय इंदर अकबर मोहसिन रमेश गुलशन अरोड़ा विजय अरोड़ा सुरेश चंद्र गुप्ता सुरेश अरोड़ा भूपेंद्र सुनील छत्रपाल नंदू चिरंजी हरिराम कन्नू जॉनी आदि रिक्शा चालकों और तांगा चालकों ने भाग लिया।
Recent Comments