Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandहिन्दी व संस्कृत भाषा संस्कृति को जोड़ती है : डा. हरिओम

हिन्दी व संस्कृत भाषा संस्कृति को जोड़ती है : डा. हरिओम

हरिद्वार (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविधालय के योग विभाग में भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा द्वारा आयोजित कोरोना वारिर्यस सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए एआरटीओ मनीष तिवारी ने कहा कि हमें जीवन में मानवीय संस्कारो के साथ आगे बढकर दूसरों के काम आना चाहिए, इस दिशा में कोरोना काल के दौरान भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा ने आगे आकर समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद पहुँचा कर मानवीय उदहारण समाज के सामने प्रस्तुत किया है | जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए।

इस मौके पर देश के जाने माने कवि डा. हरिओम पवांर ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत व हिन्दी भाषा संस्कारों से जोड़ती है। वही अंग्रेजी भाषा व्यापार व व्यवसाय के क्षेत्र की भाषा है। जो व्यक्ति मन की आवाज को सुनकर कार्य करता है वह निरन्तर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर होकर समाज का मार्गदर्शन कर सकता है। भाषा के माध्यम से ही संस्कृति व संस्कारों की रक्षा की जा सकती है इस दिशा में गुरूकुल कांगडी विश्वविधालय निरन्तर मार्गप्रशस्त कर रहा है।

विश्वविधालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने की दिशा में भारत विकास परिषद के लोगों ने जो कार्य किया है, वह समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का माघ्यम है । लोंगो को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर समाज में लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए । इस मौके पर हमारे बीच देश के जाने माने कवि डा. हरिओम पंवार हमारे बीच उपस्थित है जिन्होंने अपने कविता पाठ के माध्यम से देश सेवा कर समाज को जागरूक करने का काम किया है, उन्हें अपने बीच पाकर हम सभी अपने को गौरानवित महसूस कर रहे हैं।
विश्वविधालय के कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि गुरूकुल कांगडी ने हमेशा से राष्ट्र निर्माण व समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान किया है, इसी दिशा में विश्वविघालय आज भी अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। डा. हरिओम पवांर को अपने बीच पाकर हम सभी अपने को राष्ट्र सेवा की भावना से ओत प्रोत पा रहे है।

डा. पंवार ने हमेशा से अपने काव्य पाठ से लोगों के अन्दर के स्वभिमान को जगाने का काम किया है। इस मौके पर प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने अपनी काव्य प्रस्तुति की वही कार्यक्रम में डा. पवांर ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौेके पर डा. एल पी पुरोहित डा. हेमवती नंदन डा. पंकज कौशिक द्विजेन्द्र पंत रेखा नेगी मनु काजला महेन्द्र असवाल को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को प्रो. आर के एस डागर ने भी सम्बोधित किया डा. सुरेन्द्र कुमार त्यागी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. उधम सिंह ने किया । इस मौके पर योग विभाग द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में डा. मनुदेव बन्धु डा. अजय मलिक डा. शिव कुमार चैहान डा. सत्येन्द्र राजपूत डा. विपिन कुमार कुलभूषण शर्मा धर्मेन्द्र बिष्ट सहित विभिन्न शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments