Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorized10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का संकल्प रोज करें योग- योगी रजनीश

10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का संकल्प रोज करें योग- योगी रजनीश

हरिद्वार (कुलभूषण ), ओम आरोग्यं योग मंदिर द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संध्याकाल में गौतम फार्म कनखल में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष योगी रजनीश के साथ मुख्य अतिथि योगेश मोहन गुप्ता कुलपति आई.आई.एम.टी. यूनिवर्सिटी मेरठ, दिव्या पंजवानी, डॉ राजेंद्र पाराशर, अधीर कौशिक, दिव्या पंजवानी, कुशा टक्कर, बीटा गर्ग, अर्चना शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया। योगी रजनीश ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए कहा कि संस्था इस वर्ष योग दिवस को महिला सशक्तिकरण के रूप में मान रही है, उन्होंने आगे कहा कि हमें गर्व है की योग जो कि भारत की संस्कृति है आज पूरे विश्व में मान्य है और आज योग दिवस पर विश्व भर में असंख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आगे योगी जी ने कहा कि ये योग किसी प्रशिक्षित योगाचार्य के संरक्षण में ही किया जाना चाहिए क्योंकि सही तरीके से किया गया योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है अपितु मन को शांत भी करता है। आगे उन्होंने योगिक लाइफ के पांच बिंदुओं को परिभाषित करते हुए कहा कि योगासन से शरीर स्वस्थ होता है, प्राणायाम से इंद्रियां संयमित होती हैं, आहार से उपयुक्त ऊर्जा प्राप्त होती है, व्यवहार से व्यक्तित्व में निखार आता है तथा इन सब का अनुसरण करने से हमारा ध्यान स्वतः ही लग जाता है।
आगे कार्यक्रम में ओश्विन, यशस्वी, शिवांगी, भावना आदि ने योग की सुन्दर प्रस्तुतियां दी जिसको देख दर्शक अत्यंत आनंदित हुए। कोरियोग्राफर दीपमाला शर्मा, गौरव बंसल, अनन्या भटनागर, वैष्णवी झा, रेखा पाण्डे आदि के बच्चों ने सुंदर भजन गायन, नृत्य एवं एक्ट की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया साथ ही आचार्य अनुरागी ने योग गीत प्रस्तुत किया। आगे कार्यक्रम में योगाचार्य शिवम भारद्वाज एवं रेखा पाण्डे को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर उत्कृष्ट योग सेवा सम्मान से सम्माति करने के साथ ही मातृशक्ति को सशक्त महिला कर्म योगी सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमति नीतू माहेश्वरी निदेशक प्यूर हर्बस, श्रीमति कल्पना सिंह रोरिया, श्रीमति साक्षी चैहान वरिष्ठ प्रबंधक एच.आर ल्यूमिनस, श्रीमति कुशा टक्कर प्रबंधक एच.आर, श्रीमति ममता सेंगर वरिष्ठ एच.आर. प्रमुख, श्रीमति कमला जोशी सदस्य महिला आयोग, जागृति वूमेंस कॉन्फ्रेंस टीम को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान की इसी श्रृंख्ला में अपने स्कूलों में योग को प्रोत्साहन देने हेतु बी.एम.एल.मुंजाल ग्रीन मीडोज रोशनाबाद, बी.एम.एल.मुंजाल गंगा ग्रीन्स बहादराबाद, मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल रायवाला, डी.पी.एस. दौलतपुर आदि स्कूलो को उत्कृष्ट योग प्रोत्साहक सम्मान से सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि आज योग की अत्यंत आवश्यकता है और योग एक दिन नहीं अपितु प्रतिदिन होना चाहिए, साथ ही प्रत्येक स्कूल कॉलेज में योग को बढ़ावा देना चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढियों को स्वस्थ रखा जा सके। साथ ही उन्होने कहा कि हम सभी योग के द्वारा सेल्फ-हीलिंग कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार के रोग को ठीक कर स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। आगे उन्होने कहा कि हमें एक संकल्प लेना चाहिए कि जिस दिन योग नहीं उस दिन भोजन नहीं।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियो द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही योगी रजनीश एवं जगदीश लाल पाहवा, डॉ.राजेंद्र पाराशर, प्रमोद शर्मा, अल्ताफ हुसैन, संजीव शर्मा, अर्चना शर्मा ने मुख्य अतिथि योगेश मोहन गुप्ता को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन पर योगी रजनीश ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आईया इस योग दिवस संकल्प ले कि हम प्रतिदिन योग करेंगे तथा दूसरो को भी योग के लिए प्रेरित करेंगें।

 

उत्तरी हरिद्वार में नियमित की जाए विद्युत आपूर्ति – अनिरूद्ध भाटीउत्तरी हरिद्वार में नियमित की जाए विद्युत आपूर्ति - अनिरूद्ध भाटी - Sauhard  Sandesh

भाजपा कार्यकर्ताओं व धर्मशाला प्रबन्धको ने दूधियाबंध बिजली घर स्थित एसडीओ कार्यालय पर एकत्रित होकर की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग

हरिद्वार(कुलभूषण ) उत्तरी हरिद्वार में विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं व धर्मशाला प्रबधकों ने दूदियाबंध बिजली घर स्थित एसडीओ कार्यालय पर एकत्रित होकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की । उपखण्ड अधिकारी के फील्ड में होने पर अवर अभियंता लखपत सिंह नेगी व विभागीय कर्मी हरीश भट्ट से वार्ता करते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि चार धाम यात्रा के चलते उत्तरी हरिद्वार में प्रतिदिन लाखो की संख्या मे तीर्थ यात्री आ रहे है जिस कारण सभी आश्रम, धर्मशालाएं व होटल यात्रियों से भरें हुए है ऐसे में बिजली की अनियमित आपूर्ति से स्थानीय निवासियों व तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है । विशेषकर अनुभवी आश्रम से लेकर दूधाधारी चौक तक प्रतिदिन बिजली की घंटो कटौती हो रही है इसी प्रकार शिवनगर, उत्तम बस्ती, मुखिया गली, दुर्गा नगर,, पावन धाम मार्ग , कैलाश गली, खडखडी, रामगढ़, नई बस्ती, भीमगोडा में रात्रिकाल में प्रतिदिन बार बार विद्युत आपूर्ति बाधित होती है ।
युवा नेता आकाश भाटी व दिनेश शर्मा ने कहा कि बिजली की आंख मिचाौली से क्षेत्रवासियों का जीना मुहालहो गया है। विशेषकर धर्मशाला प्रबंधको को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है बार बार लाईट जाने से आक्रोशित यात्रीजन धर्मशाला व होटल प्रबंधको से विवाद करते है विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है अवर अभियंता लखपत सिंह नेगी ने कहा कि विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति नियमित किये जाने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है विद्युत लोड को बांटने के साथ साथ नये ट्रांसफार्मर लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है। तीन दिन के भीतर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार हो जायेगा। उन्होने का कि उपभोक्ताओ को अपने यहाँ की मांग के अनुरूप अपना विद्युत लोड बढवाना चाहिए ।
इस अवसर पर जगदीश यादव, सुनील, प्रवीण, अमित, प्रकाश वीर, रवि पाण्डेय, भूरी बाबू, मुनिश सिंह, उमेश पाण्डेय, रवि प्रकाश मिश्रा, रूपेश शर्मा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, आदित्य यादव, सुखेन्द्र तोमर, नीरज शर्मा रालेन्द्र यादव, मनोज पाल, आशु आहुजा, समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं व धर्मशाला प्रबंधको ने विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की
मांग की ।

 

“जल उत्सव अभियान के तहत इंडियन रेड‌क्रास के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम”

हरिद्वार(कुलभूषण ), जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त के निर्देशन एवं इंडियन रेड‌क्रास सचिव डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में इंडियन रेड‌क्रास के तत्वाधान में जल संरक्षण अभियान के तहत सिटी वन वैरा‌गी कैम्प क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधे इंडियन रेडक्रास स्वय सेवकों द्वारा रोपित किये गये। इंडियन रेडक्रास सचिव डा० नरेश चौधरी ने कहा कि जन सह‌भागिता से ही जल संरक्षण एवं संवर्धन सम्भव हो सकता है। डा० नरेश चौधरी ने कहा कि वर्षा के जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक पद्धति तो अपनानी ही है , साथ ही साथ पारम्परिक तरीको से जल संरक्षण करने के लिए जनसमाज को जागरूक करना होगा जिससे घटते जल स्तर को बचाया जा सके। तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधों के संरक्षण पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर्वों पर तो इस प्रकार के अभियान में बढ़ चढ़कर चलाते हैं परंतु सभी जागरूक स्वयंसेवकों को समय-समय पर पौधा रोपण करते रहना है एवं पौधे को वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी का निर्वहन भी जन सहभागिता से पूर्ण हो पाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों में श्रीमती पूनम ,शिवांशी, एच.ई.सी कॉलेज के निदेशक संदीप चौधरी, वरिष्ठ संकाय सदस्य उमराव सिंह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments