Tuesday, January 14, 2025
HomeNationalसरकारी आवास खाली कर रहे राहुल गांधी, घर के बाहर रखा गया...

सरकारी आवास खाली कर रहे राहुल गांधी, घर के बाहर रखा गया सामान, अब नये घर में रहेंगे

नई दिल्ली, वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी राजधानी दिल्ली स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर रहे है। लोकसभा की सदस्यता अघोषित होने के बाद ही राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी अपना आवास खाली कर रहे है। शुक्रवार को उनके घर से सामान ट्रक लेकर निकलता दिखा है। राहुल गांधी दिल्ली के 10 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली कर रहे हैं। इसके बाद संभावना है कि वो सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ में शिफ्ट हो सकते है।
बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम टिप्पणी मामले मे 23 मार्च को दो वर्ष की सजा सुनाई थी। इसके बाद से ही उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। बता दें कि संसद की हाउस कमेटी ने राहुल गांधी को आधिकारिक तौर पर नोटिस दिया था कि एक महीने में उन्हें अपना घर खाली करना होगा। हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया था। ऐसे में कांग्रेस नेता ने अपना सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने इसे स्वीकार करते हुए लोकसभा सेक्रेटरी को भी पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि बीते चार बार से वो सदस्य चुनकर इसी बंगले में रहे है। इन चार वर्षों के दौरान उनका काफी अच्छा समय यहां बीता है। ऐसे में उनके पास इस समय को लेकर काफी अच्छी यादें है। बता दें कि लोकसभा सुरत कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने चुनौती दी है।

 

वहीं राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में एक जनसभा को भी संबोधित किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मेरा घर 50 बार सीज करो मगर मैं फिर भी जनता के मुद्दों को उठाउंगा। उन्होंनेकहा कि जितना भी डराने की कोशिश करें मगर मैं जनता के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। हम किसी धमकी से डरने वालों में से नहीं है।

गौरतलब हो कि राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर काफी हमलावर बने हुए है। संसद में भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई तरह के सवाल किए थे मगर इन सवालों का कोई जवाब उन्हें नहीं मिला था। इस मामले पर संसद में पूरे बजट सत्र के दौरान हंगामा भी हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments