Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowनिरंजनी अखाड़े में स्थापित हुयी धर्म ध्वजा

निरंजनी अखाड़े में स्थापित हुयी धर्म ध्वजा

हरिद्वार 27 फरवरी (कुल भूषण)  मेलाधिकारी दीपक रावत आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरिए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महंत दामोदरदास महंत ललितानंद आदि संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद हर हर महादेव का जयघोष करते हुए अखाड़े के साधु संत धर्मध्वजा की लकड़ी स्थापना स्थल पर ले आए। श्री महंत नरेंद्र गिरि सहित अन्य संतों ने धर्म ध्वजा का विधिविधान से मोरपंख रूद्राक्ष की माला तिलक चंदन रोली आदि से पूजन किया। मेलाधिकारी भी पूजन में शामिल हुए। हर हर महादेव के जयघोष और बैंडबाजों की धुन पर 52 फीट ऊंची धर्म  ध्वजा स्थापित की गई। ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी की जा रही थी।

धर्मध्वजा स्थापित होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि ने प्रमुख संतों और मेलाधिकारी दीपक रावत आईजी कुंभ संजय गुंज्याल आदि का माला पहनाकर स्वागत किया। धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम के दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी महंत रविपुरी सहित अखाड़े के अन्य महंत व संतगण उपस्थित थे।

इसके बाद मेलाधिकारी दीपक रावत आईजी कुंभ संजय गुंज्याल आदि के साथ तपोनिधि श्री आनंद अखाड़ा पंचायती दशनाम नागा सन्यासी मायापुर पहुंचे। वहां भी उन्होंने धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में शामिल होकर संतगणों का आशीर्वाद लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments