Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandReliance Jio ने हरकी पैड़ी गंगा पूजन कर अपनी 5जी...

Reliance Jio ने हरकी पैड़ी गंगा पूजन कर अपनी 5जी सेवाएं शुरू की 

हरिद्वार (कुलभूषण)  नेटवर्क क्रांति में क़दम आगे बढ़ते हुए जिओ कम्पनी ने शनिवार को  हरकीपोड़ी से अपनी 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। हरकीपोड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा (रजि) के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने जिओ के अधिकारी गौरव आनन्द ओर योगेंद्र सिंह के साथ ब्रह्मकुंड पर गंगा का पूजन और अभिषेक कर 5 जी  सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की  इस अवसर पर महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि यह सेवा उत्तराखण्ड के विकास में अहम योगदान प्रदान करेगी। इस अवसर पर डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी अवधेश पटुवर अनुराग लिब्बारेहडी अनिल सीखोला हिमांशु ख्याली के बाबूराम मिश्रा नीतीश सीखोला युवराज मिश्रा तथा जिओ के अधिकारीगण उपस्थित रहे।जिओ ने गंगा पूजन से 5जी सेवाओं का किया शुभारंभ – Him Express News

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments