Saturday, April 27, 2024
HomeStatesUttarakhandराखी को रक्षाबंधन का तोहफा, शासन व समाज के सहयोग से बना...

राखी को रक्षाबंधन का तोहफा, शासन व समाज के सहयोग से बना आसियाना

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-आज रक्षाबंधन का त्यौहार निराश्रित विधवा राखी देवी को बड़ी सौगात लेकर आया, शासन व समाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों की संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण रुद्रप्रयाग के बुढ़ना गांव में देखने को मिला जहां गरीबी के कारण लाचार निराश्रित भवन विहीन राखी देवी को अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा नव निर्मित दो कमरों के भवन की चाबी सौंपी गयी।
जखोली विकासखंड के दूरस्थ गांव बुढ़ना के दलित परिवार की विधवा राखी देवी टूटे फूटे भवन पर अपने चार बच्चों के साथ जैसे तैसे गुजारा करने को मजबूर थी एक वर्ष पूर्व कुपोषण की शिकार राखी की 14 वर्षीय वेटी की भी अकाल मौत हो गयी। विधवा राखी देवी की लाचारी की कहानी एक वर्ष पूर्व सोसयल मीडिया के माध्यम से जनाधिकार मंच के संज्ञान में आयी जिसे मंच द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अवगत कराया गया तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की संवेदनशीलता व जनाधिकार मंच के अथक प्रयासों से आज राखी देवी को दो कमरों का आवास बनाकर उपलब्ध कराया गया जिसमें समाज के कई लोगों ने जनाधिकार मंच की इस मुहिम में आर्थिक सहयोग किया।
आज रक्षा बंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी श्री शर्मा इसे एक अनुकरणीय कार्य बताते हुए मंच की प्रशंसा की और बेघर राखी देवी को बधाई देते हुए आशा जताई कि मंच इसी प्रकार के अनुकरणीय कार्यों द्वारा समाज को रचनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुकरणीय कार्य बहुत कम देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अपने ग्यारह वर्ष के कार्यकाल में पहली बार किसी सामाजिक संगठन को इस तरह की पहल करते हुए देखा।
जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने इसमें सभी लोगों के योगदान को प्रशंसनीय बताया और विश्वास दिलाया कि मंच इसी प्रकार सामाजिक उद्देश्यों के लिए कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व राखी देवी के पास रहने लायक मकान नहीं था, बिजली कनेक्शन और रसोई गैस तक नहीं थी। कुपोषण के कारण उनकी एक 14 वर्ष की बेटी की भी मौत हो गई थी। मंच की पहल पर उन्हें पहले बिजली का कनेक्शन दिलाया गया और उसके बाद रसोई गैस। अब मकान भी बन गया है। इस कार्य में तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और रुद्रप्रयाग व्यापार सभा का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही कई लोगों ने मकान बनाने में आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच के संरक्षक रमेश पहाड़ी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता रामरतन पंवार के सोशल मीडिया पर डाली गई राखी देवी के दारुण दुःख की पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जन अधिकार मंच ने तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी से मदद मांगी। उन्होंने तुरन्त रु. करीब एक लाख रुपए की सहायता जारी की और इस सम्बंध में उनसे वार्ता करने गए मंच के पदाधिकारियों को कहा कि वे समाज से भी आर्थिक सहयोग लेकर इसका निर्माण करने में सहयोग करें।

मंच ने इसे स्वीकार किया और सबसे पहले व्यापार मंडल, रुद्रप्रयाग से आर्थिक सहायता के रूप में 56 हजार  रुपए एकत्र कर राखी देवी को भेजे। कठिन परिस्थितियों में बन रहे इस 2 कमरे के मकान के लिए कम से कम 2 लाख रु.और जुटाने के लिए अपने मित्रों से कहना पड़ा। प्रांतीय व्यापार संघ के महासचिव प्रदीप बगवाड़ी ने कहा कि जन अधिकार मंच अनुकरणीय कार्य कर रहा है। मंच से लोगों की आशाएं बढ़ गई हैं। कोई भी समस्या होती है तो लोग मंच के पास जा रहे हैं और उनकी समस्याएं हल हो रही है। हमारे जनपद में सामाजिक संगठन जन अधिकार मंच लोगों के लिए उम्मीद की किरण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान जितेंद्र नैथानी ने जन अधिकार मंच का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गांव की विभिन्न समस्यायों पर प्रकाश डालते हुए अपर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया। इस मौके पर मंच के सदस्यों ने राखी देवी और उनके बच्चों को उपहार भेंट किये।
कार्यक्रम में जन अधिकार मंच के संस्थापक सदस्य केपी ढोंडियाल, देवेन्द्र चमोली, सह कोषाध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी, मगनानंद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, मंच के महामंत्री अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई, भगत सिंह चौहान, मनोज जग्गी,वीरेंद्र नेगी, वरिष्ठ व्यापारी माधो सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष मयाली प्रेम प्रकाश कोठारी, रुद्रप्रयाग व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कांता नौटियाल, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील चमोली, पूर्व कोषाध्यक्ष बृजमोहन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रचना देवी, रामरतन पंवार, वीरेंद्र सिंह कंडवाल, दलेब सिंह राणा, सुरेंद्र प्रसाद सेमवाल, अनेन्द्र नैथानी समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments