Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें 15 मार्च तक...

उत्तराखंड में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें 15 मार्च तक भेजे आवेदन

देहरादून, बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर है कि उत्तराखंड में कई पदों पर भर्ती निकली है। जिसके शिक्षक के पदों पर संविदा भर्ती है तो वहीं डा. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में भी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। यहां रिक्त संयुक्त निदेशक (कम्प्यूटर) वेतनमान 78800-209200, लेवल- 12, 01 पद के सापेक्ष न्यूनतम 03 वर्षों के लिए सेवा- स्थानान्तरण के आधार पर तैनाती के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवार 15.03.2024 तक केवल पंजीकृत डाक अथवा ई-मेल ([email protected]) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत विवरण अकादमी की वेबसाईट www.uaoa.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, रुड़की जनपद हरिद्वार में सत्र 2024-25 के लिए अंशकालिक संविदा आधार पर भर्ती निकाली गई है। बताया जा रहा है कि इसके तहत शिक्षकों के पैनल तैयार करने के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विद्यालय परिसरों में समस्त दस्तावेजों (मूल तथा एक सेट प्रतिलिपि) के साथ आमंत्रित किया गया है। वहीं
बताया जा रहा है कि जिसके तहत पी जी टी (सभी विषय), पी आर टी, बालवाटिका शिक्षक, नृत्य प्रशिक्षक के लिए 19 फरवरी को इंटरव्यू होगा। जबकि टी जी टी (सभी विषय), स्पोर्ट्स कोच, डॉक्टर, नर्स, काउन्सलर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए 20 फरवरी को इंटरव्यू होगा। इस भर्ती से जुड़े विवरण के लिए वेबसाइट For details visit website https://nolroorkee.kvs.ac.in या https://no2roorkee.kvs.ac.in देख सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments