Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandऐतिहासिक यात्रा को दोहराता हुआ "छत्रछाया" नामक गीत (हारूल) हुआ जारी

ऐतिहासिक यात्रा को दोहराता हुआ “छत्रछाया” नामक गीत (हारूल) हुआ जारी

देहरादून (चकराता), चालदा महाराज की ऐतिहासिक यात्रा को दोहराता हुआ इतिहास “छत्रछाया” नामक गीत (हारूल ) रविवार 21 नवंबर को आम जनमानस के लिए सार्वजनिक किया गया है, खत उप्पल गांव चालदा महाराज समिति द्वारा निर्मित और हिमाचल प्रदेश के ख्याति प्राप्त लोक गायक विक्की चौहान की सुरमई आवाज, राजीव नेगी के सशक्त संगीत निर्देशन और जानेमाने लोक कलाकार नंदलाल भारती के खोजी शब्दों के साथ यह हारूल गीत तैयार किया है, जिसमें कई ऐतिहासिक तथ्य व आध्यात्मिक दस्तावेजों का समावेश बहुत ही खूबसूरती के साथ किया गया है |

 

यह दर्शकों के लिए एक ऐतिहासिक दस्तावेज है , इस गीत का महाराज के प्रसाद स्वरूप आदान प्रदान करें गीत की मुख्य भूमिका में प्रस्तावक श्री वीरेंद्र रावत ग्राम टुगरा व अनुमोदन में समस्त उपल गांव चालदा महाराज समिति, मुख्य कलाकारों में विक्की चौहान के अतिरिक्त कातकू दास, अनूप चागटा, सचिन वर्मा व रिदम श्याम सिंह वर्मा एवं इस गीत को आमजन तक पहुंचाने के लिए युद्धवीर सिंह नेगी वॉइस सीरीज प्रोडक्शन सक्रिय रुप से समर्पित है और चालदा महाराज की इस यात्रा को सफल बनाते हैं |

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments