Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandस्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो से बढ़ रही शहरवासियों की दुश्वारियां, बिछाई...

स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो से बढ़ रही शहरवासियों की दुश्वारियां, बिछाई गई पेयजल लाइनों में हो रहा जगह जगह लीकेज

देहरादून, जनपद में एक तरफ स्मार्ट सिटी के कार्य तेजी से चल रहे हैं वहीं शहरवासियों की दुश्वारियां भी निर्माण कार्यो के कारण बढ़ गयी | अब तो स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे अधिकांश कार्यों पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी के तहत बिछाई गई पेयजल लाइनें भी सवालों के घेरे में हैं। पेयजल लाइनें टेस्टिंग में भी फेल हो रही हैं। जैसे ही इन लाइनों में पानी छोड़ा जा रहा है, कई जगह लीकेज सामने आ रहे हैं। यह हाल तब है, जब इनमें पूरा पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। वहीं स्मार्ट सिटी की ओर से पलटन बाजार में बना गए गड्ढे में गुरुवार रात स्कूटी सवार गिर गया। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। हादसे में दो बच्चों की आंख और सिर पर चोट आई है, जबकि पति पत्नी को हल्की चोट आई है।

देहरादून को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी विभाग की ओर से शहर में सीवर, पेयजल सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों की गुणवत्ता और तकनीक को लेकर लगातार विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पलटन बाजार में हुए कार्य इसके उदाहरण हैं। यहां विभाग ने जो टाइलें लगाईं, वह उखड़ने लगी। अब विभाग की पेयजल लाइनें भी लीकेज हो रही हैं। स्मार्ट सिटी की ओर से नेहरू कॉलोनी, बलबीर रोड, परेड ग्राउंड, मेन राइजिंग लाइन, नगर निगम से आराघर, पलटन बाजार, एमकेपी चौक करनपुर, लूनिया मौहल्ला, दून चौक ईसी रोड, नैनी बैकरी से आराघर तक पानी की लाइन बिछाई है, लेकिन यह लाइनें टेस्टिंग में ही फेल हो रही है।

नेहरू कॉलोनी, फब्बारा चौक, बलबीर रोड, आराघर, सुभाष रोड, कांन्वेट होते हुए सर्वे चौक स्थित जलसंस्थान के ओवरहेड टैंक में जा रही लाइन टेस्टिंग में एक माह में करीब 25 जगहों पर लीक हो चुकी है। यह हाल तब है जब इस लाइन पर दो ट्यूबवेलों का पानी जा रहा है, वह भी जल संस्थान के अंडरग्राउंड टैंक में। जब तीन ट्यूबवेलों का पानी इससे गुजरेगा और पानी सीधे ओवरहेड टैंक में भेजा जाएगा, उस समय क्या स्थिति होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
मेन लाइन में लीकेज होने के कारण जलसंस्थान का सर्वे चौक स्थित पांच मीटर का टैंक पूरा नहीं भर पा रहा है। इस टैंक से डालनवाला क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती है। टैंक पूरा न भरने के कारण डालनवाला क्षेत्र में जलसंस्थान पेयजल की आपूर्ति सुचारु नहीं कर पा रहा है। इससे डालनवाला क्षेत्र की हजारों लोगों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments