Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowवेस्ट वारियर्स एवं कैंब्रियन हॉल एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा स्कूल वैन चलाने वाले...

वेस्ट वारियर्स एवं कैंब्रियन हॉल एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा स्कूल वैन चलाने वाले 30 परिवारों को उपलब्ध कराया कच्चा राशन

देहरादून, कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते जिन गरीब ,असहाय और निर्बल परिवारों द्वारा जरूरी वस्तुएं जुटना मुश्किल हो गया है उनके लिए वेस्ट वारियर्स संस्था एवं कैंब्रियन हॉल एलुमनाई एसोसिएशन राशन, दवा, साबुन आदि उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास कर रही है, देहरादून में लगभग ऐसे 30 परिवार है जिनका गुजारा या आय का स्रोत स्कूल वाहन वैन चला कर चलता था ,परन्तु स्कूल बंद और कोरोना होने के कारण राशन ,खाने के सामान, जरूरी दवा के अभाव का संकट झेल रहे है और ऐसे परिवारों के लिए अब जरूरी वस्तुएं जुटना भी मुश्किल हो गया है.

ऐसे विकट समय में इनको शासन, प्रशासन तथा संस्थाएं जो इनको ये जरूरी मदद दे सके का ही केवल आसरा है. वेस्ट वारियर्स संस्था एवं कैंब्रियन हॉल एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा अपने स्तर से ऐसे 30 परिवारों को चिन्हित कर आज कच्चा सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है,

संस्था के नवीन कुमार सडाना द्वारा बताया गया है की एक किट में 10 किलो आटा ,3 किलो चावल, 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी, 1 सरसो तेल, मसाले,चाय पत्ती, साबुन आदि दिया जा रहा है. संस्था द्वारा इस कोरोना काल मे 2500 जरूरतमंद परिवारों तक सूखा राशन एवं जरूरी वस्तुएं पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, इसके साथ की ऑक्सोमीटर और सैनिटाइजर का भी संस्था द्वारा प्रबंध किया गया जो जिला प्रशासन को मदद हेतु प्रदान किया गया | इस कार्य में श्री राजीव जिंदल जी ,श्रीमती श्रुति, नवीन कुमार सडाना ,आशीष नेगी, गुरजिंदर सिंह आनंद, गौरव अग्रवाल और सचिन गुप्ता जी आदि ने सहयोग किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments