Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowजरूरतमंद परिजनों को उपलब्ध कराया राशन

जरूरतमंद परिजनों को उपलब्ध कराया राशन

हरिद्वार  19 मई  (कुलभूषण)   भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने आज चौथे दिन निज निवास से गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया  !
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हरिद्वार का व्यवसाय एक  वर्ष में पूरी तरह खत्म हो चुका है! जिस कारण आर्थिक रूप से गरीबी की मार झेल रहे परिवार पूरी तरह हताश और निराश होकर टूट चुके है! उन्होंने कहा कि हरिद्वार का व्यवसाय पूर्णता  यात्रियों पर निर्भर है परंतु कोविड कर्फ्यू लागू होने के कारण हरिद्वार में यात्रियों के ना आने से हरिद्वार वासियों के सामने रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है! उन्होंने कहा कि गरीबी अपने आप में किसी अभिशाप से कम नहीं है !

उन्होंने हरिद्वार के संभ्रांत एवं संपन्न नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भगवान ने यदि आपको सक्षम बनाया है तो संकट की इस घड़ी में आप अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों की यथासंभव सहायता अवश्य करें ताकि कोई गरीब परिवार भोजन के अभाव में भूखा ना रहे! उन्होंने कहां की महंत रोहित गिरी जी कीर्ति कांत शर्मा जी एवं अन्य सहयोगियों की मदद से जरूरतमंदों की सहायतार्थ हेतु हमारा यह प्रयास जारी रहेगा  शिवम कौशिक अनुज मित्तल भजन सिंह प्रतापकन्याल मोहित शर्मा आकाश वशिष्ठ विनोद कुमार बादल वशिष्ठ आदि ने सहयोग प्रदान किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments