Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowराज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

हरिद्वार 14 अगस्त (कुलभूषण ) ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड.19 वैक्सीन सेंटर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज  लगायी जा रही है। ष्षानिवार को  राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने वैक्सीन सेन्टर का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा सेन्टर की उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिये सेन्टर नोडल अधिकारीध्रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई की तथा सेंटर पर हजारों लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगवाने में सहयोग कर रहे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जो जनसेवा वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्य कर रही सम्पूर्ण टीम कर रही है

उसकी तुलना किसी भी सामाजिक कार्य से नहीं की जा सकतीए क्योंकि ऐसी महामारी में जो भी फ्रंट लाइन वर्कर एवं हैल्थ वर्कर कार्य कर रहे हैं ये वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। नरेश बंसल ने नोडल अधिकारी  डा0 नरेश चौधरी  को निर्देशित भी किया कि सेन्टर पर लाभार्थियों को सम्भव हो सके तो पैरासिटामोल भी उपलब्ध करायें साथ ही साथ कोविड.19 गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित कराया जाये। नरेश बंसल ने वैक्सीन सेन्टर भ्रमण के उपरान्त ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व छात्र अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा  पर  माल्यार्पण किया साथ ही साथ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रध्छात्राओं के साथ राष्ट्रीय तिरंगा फहराते हुए कहा कि आप सभी का सौभाग्य है कि आप सब अमर शहीद जगदीश वत्स के जूनियर छात्र हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई और जनपद हरिद्वार नहीं सम्पूर्ण प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित किया है

कि आज के दिन राष्ट्रीय तिरंगा फहराते हुए अमर शहीद जगदीश वत्स शहीद हुए और हम सब उनकी आजादी के किस्सों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं तथा हम सब का दायित्व है कि उनके किये गये बलिदान से नई पीढी को रूबरू कराते रहें। निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद के साथ पूर्व मेयर मनोज गर्गए वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी आशुतोष शर्मा प्रमोद शर्मा आयुष गर्गएविशाल गर्ग आदि  उपस्थित रहे   । वैक्सीन सेंटर पर सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों में डा भास्कर मेंहदीरत्ता डा सचिन डा अंकित डा नेहा डा राधा डा श्वेता रावत डा उर्मिला पाण्डेय पूनम विकास देशवाल मोहित सैनी दीपचन्द भट्ट हारून अली दीपक कुमार वैभव तिवारी दीपक मण्डल शायमाए अदिति त्यागी श्वेताए तनु सतेन्द्र सिंह नेगी संतोष कुमार मनीष रावत  राजेश रतूड़ी अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments