Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandअल्मोड़ा : करबला से ब्राईट कार्नर तक हुआ फूलदार वृक्षों का रोपण

अल्मोड़ा : करबला से ब्राईट कार्नर तक हुआ फूलदार वृक्षों का रोपण

अल्मोड़ा, सार्थक और सकारात्मक कार्यो के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा को लेकर डा. जे. सी. दुर्गापाल की पहल पर उद्यान सचल दल केन्द्र अल्मोडा व नगर के गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण किया | करबला से आरंभ हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम ब्राईट कार्नर में समाप्त हुआ | इस दौरान फूल की भिन्न भिन्न प्रजाति के पौधो का रोपण किया जिसमें कनेर, गुडहल, रात की रानी, बोगन विलिया आदि के पौधे शामिल रहे |

कार्यक्रम में ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक बलवन्त सिंह अधिकारी व प्रभारी सचल दल किशन सिह बिष्ट, भुवन आर्या, रामलाल तथा समाज की ओर से देव भूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिपेश जोशी, मीना जोशी, पन्ना लाल कन्नोजिया, महिला कल्याण संस्था की रीता दुर्गापाल,पुष्पा सती शान्ति शाह, दया कृष्ण काण्डपाल आदि शामिल रहे । इस वृक्षारोपण का उद्देश्य अल्मोडा के प्रवेश द्वार को हरा व फुलवारी से सजाना था | डा. जे. सी. गुर्गापाल ने कहा कि वे कई वर्षो से प्रयास कर रहे है किन्तु सुरक्षा की व्यवस्था ना होने से पौधे नष्ट हो रहे थे | इस बार हमने सेफ गार्ड लगाये है जिससे उनकी सुरक्षा हो पायेगी | डा. दुर्गापाल ने कहा यदि नगर पालिका व कैन्ट बोर्ड इनकी सुरक्षा की तरफ ध्यान दे तो पौधे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ नगर की शोभा भी बढ़ायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments