Thursday, January 16, 2025
HomeUncategorizedखास खबर : राज्य के सभी दायित्व धारी अपने पदों से होंगे...

खास खबर : राज्य के सभी दायित्व धारी अपने पदों से होंगे मुक्त, मुख्य सचिव ने जारी किये आदेश

 

देहरादून, प्रदेश सरकार के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि सरकार ने दायित्व धारियों को उनके पदों से हटाया, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश किए जारी | इसके तहत 18 मार्च 2017 से वर्तमान तक मंत्री परिषद विभाग द्वारा विभिन्न आदेशों से विभिन्न आयोगों निगमों परिषदों इत्यादि में नामित नियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष सलाहकार व अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभावों तथा मंत्री स्तर राज्यमंत्री स्तर व महानुभाव स्तर सदस्य तथा अन्य संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि हेतु नियुक्त महानुभाव को छोड़कर तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किए जाते हैं, साफ है भले ही सरकार भाजपा की लेकिन अपने तमाम दायित्व धारियों को पार्टी नहीं पदों से मुक्त गया है इस आदेश के बाद सभी दायित्व जारी पत्र जारी होते ही अपने इन कर्तव्यों से मुक्त हो गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments