Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedअखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की ऑनलाइन सभा सम्पन्न

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की ऑनलाइन सभा सम्पन्न

देहरादून एआईकेविटीए की ऑन लाइन बैठक में मुख्यालय स्तर से सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना एवं छठवें वेतनमान के तहत सभी को वेतनमान का लाभ पूर्णतया दिये जाने की पुरजोर मांग के साथ ही स्थानांतरण नियमावली को शीघ्र जारी कर गत वर्ष से लंबित स्थानांतरण प्रक्रिया को जारी करने का संगठन से आग्रह किया गया ! वक्ताओं ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किये जाने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया ,साथ ही साथ शारिरिक शिक्षा, संगीत , कला, आर्ट , कार्यानुभव एवं पुस्तकालय शिक्षकों को पदौन्नति दिये जाने के साथ इन विषयों को मुख्य विषयो में संमिलित किये जाने कि मांग की !
क्षेत्रीय स्तर पर स्कूलों में रिक्त पदों पर अनुबंधित विषय शिक्षकों की नियुक्ति कर शैक्षिक सत्र को सुलभ रूप से चलाने एवं
विद्यालय के आवासीय परिसरों के रख रखाव हेतु समय से धन जारी किया जाना के साथ साथ प्राथमिक कक्षाओं के लिये विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किये जाने की मांग की !

आन लाइन सभा में चर्चा के दौरान उठाये गए बिंदुओं के समाधान हेतु देहरादून संभाग की संमानित उपायुक्त महोदया मीनाक्षी जैन से आग्रह किया गया !
बैठक बी राम , चंद्रशेखर पांडे, राजेश कुकरेती , पीयूष निगम, सोनिया ओबराय, नबील अहमद, देवेंद्र सिंह, डॉ पी सी जोशी , वी एस नेगी,मनोज मलिक,आशीष जोशी, रश्मि बिष्ट ,डी पी थपलियाल, ए पी सिंह ,चमन सिंह, राकेश गोयल,कुलदीप कुमार , घनश्याम बादल, राजेन्द्र भंडारी आशीष रावत , हरबिंदर कोर, कुंवर सिंह , राकेश, प्रकाश पंत , मनोज गौर, संजय पंत, संदीप कंडवाल , गौरव मिश्रा , कमलेश , जानकी रमन झा, एम एम यादव, सी एस पांडे , अनूप जखमोला, राजबीर मुकेश रतूड़ी , आर कुशवाहा, जयेंद्र सिंह रावत , वीरेंद्र भंडारी, रविन्द्र सिंह एवं पवन गुसाईं आदि शिक्षकों ने भाग लिया !
सभा के अंत में अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष डी एम लखेड़ा ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में संगठन का नाम और ऊंचा करने का सभी शिक्षकों से आह्वाहन किया !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments