Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandबरसाती सिल्ट की तुरन्त करायी जाये सफाई: अनिरूद्ध भाटी

बरसाती सिल्ट की तुरन्त करायी जाये सफाई: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार( कुलभूषण) 22 अगस्त विगत रात्रि हुई भारी बरसात के चलते उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला के दुर्गानगर व मोतीचूर के बरसाती नालों में बरसाती पानी उफान पर रहा जिसके चलते जहाँ अनेक घरों व आश्रमों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई वहीं विद्युत लाईन व सीवर की लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई । साथ ही भारी बरसात से हाइवे स्थित मोतीचूर नाले की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण बरसाती नाले में भारी सिल्ट व कचरा जमा हो गया । क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओ के साभ मौका मुआयना करते हुए निरीक्षण करते हुए नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रवाण को मौके पर बुलवाया
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारी बरसात के चलते नालों में दुबारा सिल्ट व कचरा जमा हो गया है जिसकी तुरन्त सफाई होनी अत्यन्त आवश्यक है साथ ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत व सुरक्षा दीवार का निर्माण भी जनहित में जरूरी है ।
अनिरूद्ध भाटी ने विद्युत विभाग के एसडीओ कमल राज नेगी व तहसीलदार प्रियंका जी से दूरभाष पर सम्पर्क कर विद्युत लाईन की खराबी व जल भराव की समस्या से अवगत कराया ।
नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता ने मौका मुआयना कर तुरन्त नाले की सफई का कार्य प्रारम्भ करवाया साथ ही पुलिया की मरम्मत व सुरक्षा दीवार के निर्माण हेतु नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया । साथ ही विद्युत विभाग के एसडीओ कमलराज नेगी व जेई एल. एस नेगी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने दुर्गानगर व मोतीचूर पुलिया पर क्षतिग्रस्त लाईनो व ट्रांसफारमर की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया ।
तहसीदार के निर्देश पर पटवारी व तहसील के कर्मियों ने जलभराव की स्थिति का मुआयना किया ।
मौके पर नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, दीपक पंत, अरविन्द पाल, राघव ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह रावत, राकेश, एस एन तिवारी, मनवीर शाह, संजय जैन, किरणपाल प्रजापति, अवधेश शर्मा, आदित्य यादव, रूपेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, सुखेन्द्र तोमर, बंटी चौधरी, राजेन्द्र यादव, बबलू, समेत अनेक क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

 

निवेश करते समय सावधानी बरते ग्राहक, भ्रामक विज्ञापनों तथा योजनाओं से बनाए दूरी : डॉ भटनागरMay be an image of 13 people, people studying and text

हरिद्वार ( कुलभूषण) आज एस. एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत आयजित की जा रही कार्यशाला के तीसरे दिन के तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड्स तथा एस बी आई ए एम सी तथा निफ्टी के विषय में विस्तार से समझाया गया। तीसरे दिन के इस तकनीकी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आए मेंटर डॉ अंकुर भटनागर ने बताया कि ग्राहकों को निवेश करने से पूर्व योजना के सभी संबंधित दस्तावेज़ को सावधानी पूर्वक पढ़ कर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के विषय में भी समझाया। इस तकनीकी सत्र में यूको बैंक के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को बचत खातों के विषय में जानकारी दी तथा बैंक खाता खुलवाने के लिए फॉर्म भी वितरित किए गए। तकनीकी सत्र में अपना फीडबैक देते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि वित्तीय साक्षरता के लिए इस कार्यशाला के आयोजन करवाने हेतु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के तीसरे दिन के इस तकनीकी सत्र के अंत में डॉ अंकुर भटनागर ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम के संयोजक मंडल का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में तानिया शर्मा, खुशी पाल, मुस्कान अरोड़ा, दिशा कुमारी, राज केशरी, अनिकेत किशोर आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

 

डीपीएस दौलतपुर में आयोजित हुआ हरेला वृक्ष सम्मेलनMay be an image of 5 people and text

हरिद्वार, 22 अगस्त। डीपीएस दौलतपुर में भारतीय वृक्ष न्यास की ओर से विगत 6 जुलाई से हरेला लोकपर्व-24 अभियान के तहत आयोजित नियमित श्रृंखला में हरेला वृक्ष दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने अध्यक्षता और संचालन सुखविंदर कौर ने किया। हरेला वृक्ष दिवस सम्मेलन के संयोजक सुरेश सुयाल ने भारतीय वृक्ष न्यास (ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया) द्वारा हरेला को विश्व स्तर तक मनवाये जाने की योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ ही प्राणवायु (ऑक्सीजन) बनाने की फैक्ट्री होते हैं जो निरंतर कम होते जा रहे हैं, जैसे जैसे पेड़ घट रहे हैं वैसे वैसे हमारी सांस भी कम होती जा रहीं हैं।

ग्रीनमैन बघेल ने आगे कहा कि वर्षाकाल में हर व्यक्ति को अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, जन्मदिन हो या वर्षगांठ सभी अवसरों को पौधारोपण करके ही मनाया जाना चाहिए। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की विश्वव्यापी समस्या का समाधान केवल हरित क्षेत्र बढ़ाने में ही निहित है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हरिद्वार का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो रिकॉर्डतोड़ रहा, हम अभी नहीं चेते तो धरती आग का गोला बन जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए भारतीय वृक्ष न्यास के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने भी अपने संबोधन में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से वृक्ष संरक्षण का संकल्प दिलवाया। हरेला वृक्ष दिवस सम्मेलन का शुभारंभ बच्चों के प्रस्तुत प्रेरणादाई एवं मनमोहक नाट्य “ना काटो मुझे बड़ा दिखता है” और ‘पेड़ बचाओ’ भाषण से किया गया।हजारों विद्यार्थियों के अलावा टीचिंग स्टाफ ने सम्मेलन में भाग लेकर आयोजन को उद्देश्यपूर्ण बनाया। समन्वयक की भूमिका में मोनिका ठाकुर ने अपने दायित्व को बखूबी निभाया। अतिथियों के कर कमलों द्वारा स्कूल में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओ के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, शील्ड तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। सम्मेलन का शुभारंभ स्कूल प्रांगण में फलदार वृक्षों का रोपण करके किया गया।

 

खेलों के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए चलाएंगे अभियान-डा.विशाल गर्गMay be an image of 11 people and text

हरिद्वार, 22 अगस्त। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग से भेंटवार्ता कर खेल प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की। रोशनाबाद स्टेडियम में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन बालिकाओं की संख्या काफी कम होने से खिलाड़ियों को अब प्रोत्साहित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाने पर चर्चा की गयी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति सहित कई योजनाएं चला रहे हैं। लेकिन अभिभावकों का रूझान खेलों के प्रति कम होने के कारण चयन प्रक्रिया में बालिकाओं की संख्या काफी कम है। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी से खिलाड़ियों की बढ़ोतरी पर चर्चा की। विशाल गर्ग ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में वृहद स्तर से खेलों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभिभावकों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों से बालिकाएं शारीरिक औेर मानसिक रूप से मजबूत होंगी। आज के परिवेश में फैल रही विसंगतियों को देखते हुए बालिकाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होना अत्यन्त जरूरी है। उन्होंने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि अभिभावकों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा नौकरियों में खिलाड़ियों को बेहतर अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं। जिससे खिलाड़ी नौकरियां प्राप्त आसानी से कर लेते हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments