देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में फिर एक और गिरफ्तारी ने हड़कंप मचा दिया, एसटीएफ लगातार कार्रवाही में जुटी है, इसी क्रम में एसटीएफ ने पंतनगर यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड अधिकारी को आज गिरफ्तार किया है। अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि एसटीएफ द्वारा गहन पूछताछ और साक्ष्य / इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड एईओ (असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया गया है।
दिनेश चंद्र जोशी पर पेपर पास करवाने के एवज में 80 लाख रूपये लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंतनगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा व यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य हेतु लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगो से जुड़ा था।
बताया जा रहा है कि जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए गए जिसकी एवज में अस्सी लाख रुपए मिले थे। मामले में एसटीएफ ने लंबी गहन पूछताछ के बाद रिटायर एईओ दिनेश चंद्र जोशी को हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है गिरफ्तार रिटायर्ड आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। पेपर लीक मामलें में जैसे जैसे गिरफ्तारियां हो रही है इससे लगता है अभी कई और मछलियाँ शिकंजे में फंसने वाली हैं ||
Recent Comments