(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- बीते 23 जुलाई को हुई अतिबृष्टि से कमेडा मे वासआउट हुये राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज हल्के व छोटे वाहनो की आवाजाही शुरू हो गई है। सडक को यातायात हेतु खोलने का कार्य युदस्तर पर चल रहा है। आज एन एच को तब बडी कामयाबी मिली जब छोटे वाहनों की यहां से आवाजाही शुरु हुई।
दिनांक 23-24 की रात्रि में हुई भारी बारिश के कारण जनपद चमोली क्षेत्रान्तर्गत स्थान कमेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तकरीबन 60-70 मीटर वाशआउट हो गया था। जिस कारण यहाँ पर से रुद्रप्रयाग और चमोली का आपसी सम्पर्क कट गया था। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था की ओर से युद्धस्तर पर किये गये कार्य के चलते यहाँ पर फिलहाल छोटे वाहनों की आवाजाही प्रारम्भ कर दी गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों छोरों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा आपसी समन्वय से वाहनों को छोड़ा जा रहा है।
Recent Comments