हरिद्वार 01 दिसम्बर (कुल भूषण शर्मा)बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक ऑनलाइनसमारोह के माध्यम से हुआ। कार्यक्रमके मुख्य अतिथि भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी थे । इस वर्ष के गुणता माह की थीम थी“गुणवत्ता सर्वप्रथम –सही काम, पहली बार एवं हर बार”
समारोह को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने सभी को गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी । उन्होंने कहा कि आज के कठोर प्रतिस्पर्धा के युग में हम उच्च गुणताके द्वारा ही विश्व व्यापार में टिके रह सकते हैं। अपनी जिस उत्पाद गुणवत्ता के लिए हम जाने जाते हैं उसे हमें बरकरार रखना है । संजय गुलाटी ने प्रोसेस कंट्रोल सम्बंधित कार्यों में सभी कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया । प्रमुख (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) नरेश कुमार मनवानी ने भी प्रक्रिया नियंत्रण से संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे ।इससे पहले अपर महाप्रबंधक (गुणता) प्रशांतो माजी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान में गुणता से सम्बंधित किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । अपर महाप्रबंधक (गुणता) प्रदीप कुमार बंसल ने पूरे गुणता माह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया ।
गुणता माह के दौरान भेल हरिद्वार में गुणता से सम्बन्धित 40 से अधिक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें अनेक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ-चढ कर भाग लिया । इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।
Recent Comments