देहरादून , लोककलाओं एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के तहत आज केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
विद्यालय परिसर में जयपुर से आये मदन पाल ने मंच से जैसे ही अपनी उंगलियों के इशारे पर अदृश्य धागों से बन्धी कठपुतलियों का खेल दिखाना शुरू किया बच्चों में इस कला के प्रति उत्साह बढ़ता गया और वह एकाग्र होकर इस कला का लुफ्त उठाने लगे !
पर्दे के पीछे किस प्रकार हाथ की कला से इन पुतलों को नचाया या अभिनय करवाया जाता है कलाकार मदन पाल ने बच्चों को सामने आकर दिखाया तो बच्चे रोमांचित हो गये !
कठपुतली शो के बाद विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को तनावमुक्त मनोरंजन का महत्व बताया उन्होंने मोबाइल एवं सोशल मीडिया की जगह इस प्रकार के कार्यक्रमों को देख कर स्वस्थ मनोरंजन देखने की सलाह बच्चों को दी ! उन्होंने इन कलाओं के प्रति समर्पित कलाकारों के कार्यक्रम को अधिक से अधिक देखने का आग्रह सभी बच्चों एवं शिक्षकों से किया !
कठपुतली शो के दौरान मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल शिक्षक विनय कुमार , डी एम लखेड़ा, गूँजन श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार , आचार्य अनुज , अनू थपलियाल, मनीषा धस्माना, उर्मिला बमरू, विदुषी नैथानी दीपमाला सहित अन्य शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम के माध्यम से लोक कलाओं के संरक्षण का प्रण लिया !
Recent Comments