नवांशहर : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी की मीटिग बारादरी पार्क में गुरदयाल मान जिला कनवीनर की अध्यक्षता में हुई। मान ने कहा कि पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार से आम आदमी के साथ-साथ मुलाजिम वर्ग को बहुत सी उम्मीदें हैं, क्योंकि मुलाजिम पुरानी सरकारों के बहानों से तंग आ चुके थे इसलिए पंजाब के समूचे मुलाजिमों ने आम आदमी पार्टी के हक में अपना फैसला दिया है।
मौजूदा सरकार के अस्तित्व में आने से पहले आम आदमी पार्टी के कन्वीनरों और पंजाब के नवनियुक्त हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाजिमों के साथ वायदा किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद किसी भी मुलाजिम को धरना या हड़ताल नहीं करनी पड़ेगी। उनके मसले सरकार पहल के आधार पर हल करेगी।
अब उनकी पार्टी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त करके सरकार बनाई है, इसलिए सरकार को अपने वायदे अनुसार 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों की राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पैंशन बहालकर पंजाब के करीब 2 लाख मुलाजिमों का बुढ़ापा सुरक्षित कर देना चाहिए। इस मौके पर भूपिदर सिंह मुकंदपुर, राजिदर कुमार, सुदेश दीवान, पवन कुमार, भूपिदर लाल, तीर्थ सकोहपुर, दिलबाग राय, नारेश कुमार, हरप्रीत सिंह, तजिदर कौर, कर्मजीत कौर, गुरदीप कौर, दिलजीत कौर, लाली जोशी, मनजीत कौर राहों, सोनिया बंगा, मनजीत कौर, बलविदर कौर, आशा रानी आदि मौजूद थे।
एनपीएस कर्मचारी 28 मार्च की हड़ताल में होंगे शामिल
इस मौके पर जुझार सिंह संहूगड़ा जिला प्रधान बी-एड फ्रंट, राम लाल और हंस राज सीनियर ईटीयू नेताओं ने सांझे तौर पर कहा कि पंजाब के न्यू पेंशन स्कीम से पीड़ित सभी कर्मचारी 28 मार्च को होने वाली देश व्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिला शहीद भगत सिंह नगर के एनपीएस से पीड़ित सभी कर्मचारी हड़ताल वाले दिन शाम 2.30 बजे बारादरी पार्क में इकट्ठे होकर शहर के मैन बाजार में रोष मार्च करते हुए डीसी दफ्तर में पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर के द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब को पुरानी पेंशन की बहाली संबंधी अपना मांगपत्र भेजेंगे। इस रोष मार्च को सफल बनाने के लिए क्लस्टर और ब्लाक स्तर पर एनपीएस से पीड़ित कर्मचारियों की ड्यूटियों लगा दी गई हैं कि हर विभाग के कर्मचारी को एनपीएस के बुरे प्रभावों से जानकार करवाकर इस रोष मार्च में हिस्सा लेने, जिससे पुरानी पेंशन की बहाली करवाई जा सके।(साभार -जागरण)
Recent Comments