Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandदून में यातायात का पीआरटी सिस्टम होगा लागू, अब पॉड टैक्सी चलाने...

दून में यातायात का पीआरटी सिस्टम होगा लागू, अब पॉड टैक्सी चलाने की होगी तैयारी

देहरादून, हरिद्वार के बाद देहरादून अब प्रदेश का ऐसा दूसरा शहर होगा जहां पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी है। सिंगापुर की तर्ज पर यहां (पर्सनल रैपिड ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट (पीआरटी) के तहत बिना ड्राइवर वाली पॉड टैक्सी चलाने की योजना पर सहमति बन गई है। पहले चरण में पंडितवाड़ी से रेलवे स्टेशन तक छह किमी लंबे रूट पर इसका संचालन होगा। मुख्य सचिव ने पीआरटी को सराहते हुए इसे शहर के ऐसे इलाकों के लिए उपयोगी बताया, जहां नियो मेट्रो नहीं चल सकती है। जाम से निजात और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए दून में यातायात का पीआरटी सिस्टम लागू होगा। इसके तहत पॉड टैक्सी या विशेष तौर पर निर्मित गाइडवे नेटवर्क पर 4-6 यात्रियों की क्षमता वाले वाहन संचालित होंगे। बुधवार को उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कंप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान के तहत पीआरटी सिस्टम का प्रजेंटेशन दिया।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पॉड टैक्सी को पंडितवाड़ी से रेलवे स्टेशन तक चलाया जाएगा। पहले इस रूट पर रोप-वे चलाने की योजना थी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने शहर की यातायात समस्या को देखते हुए पीआरटी सिस्टम को जल्द लागू कराने के निर्देश दिए। प्रजेंटेशन में पीआरटी सिस्टम की खूबियों से भी अवगत कराया गया। बताया गया कि पीआरटी एक तरह का ऑटोमेटेड गाइडवे ट्रांजिट (एजीटी) है। यह व्यक्तिगत या छोटे समूह की यात्रा के लिए मुफीद होता है। यह प्रणाली बेहद सस्ती है और मेट्रो, रैपिड ट्रेन की तुलना में इसकी लागत काफी कम है। राज्य सरकार शहरों में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए सुगम और सुविधाजनक यातायात का साधन उपलब्ध कराना चाहती है। इसलिए नियो मेट्रो के अलावा अन्य विकल्पों की भी तलाश की जा रही है।

पर्सनल रैपिड ट्रांसपोर्ट (पीआरटी) या पॉड टैक्सी पूरी तरह स्वचालित होती है। यह कार के आकार की होती है और स्टील के ट्रैक पर चलती है। इस टैक्सी को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके जरिये तीन से लेकर छह तक यात्रियों को एक बार में ले जाया जा सकता है। पीआरटी के तहत चलने वाली ड्राइवरलेस कार सड़क पर नहीं बल्कि कॉलम पर बने स्ट्रक्चर पर चलेगी। यह यात्रियों के बटन दबाने पर खुद उनके पास पहुंच जाएगी। यह विश्व का सबसे आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। दुनिया में पहली पॉड टैक्कासी वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में वर्ष 1970 में चलाई गई थी। शहर में वाहनों की संख्या में कमी आएगी, स्मार्ट परिवहन सेवा, भीड़भाड़ से राहत और प्रदूषण में कमी, सहज उपलब्धता और सस्ती परिवहन सेवा।

कंप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान पर मुख्य सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग माता मंदिर से हरिद्वार बाईपास को जोड़ने वाले आरओबी के लिए सर्वे तेजी से कराए। शहर के सभी चौराहों पर स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट सिग्नल लगाने के निर्देश डीएम को दिए। उन्होंने सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक सस्ता करने को भी कहा। सप्ताह में होने वाले बाजार बंदी को क्रमिक रूप से अलग-अलग बाजारों के लिए अलग-अलग दिन करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि शहर के चारों कोनों पर बस अड्डे बनाए जाएं। मुख्य मार्गों के आसपास खाली पड़े प्लॉट्स को पार्किंग के रूप में प्रयोग करने के लिए मालिकों से संपर्क किया जाएगा। उन्हें जब भी प्लॉट की आवश्यकता होगी, लौटा दिया जाएगा। प्लॉट स्वामी किराया खुद तय कर पार्किंग संचालित कर सकते हैं। ऑफिस बंद होने के बाद सरकारी कार्यालयों की पार्किंग को प्रयोग करने की व्यवस्था की जाए। बैठक में सचिव आवास एसएन पांडेय, डीएम सोनिका, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

बाबा साहब के दलितों, पिछड़ों, वंचितों, शोषितों के उत्थान हेतु किए गए कार्य हम सभी के लिए हैं प्रेरणापुंज : रेखा आर्याबाबा साहब के दलितों, पिछड़ों, वंचितों, शोषितों के उत्थान हेतु किए गए कार्य  हम सभी के लिए हैं प्रेरणापुंज : रेखा आर्या - Info Uttarakhand

 

रुद्रपुर, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रुद्रपुर पहुंची जहां उन्होंने भारत के संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती पर बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।तत्पश्चात रम्पुरा स्थित चौरासी घंटा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की,जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा दलितों, पिछड़ों, वंचितों, शोषितों के उत्थान हेतु किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।साथ ही इस दौरान वरिष्ठज समाजसेवीयों का सम्मान भी किया।वही कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस ने बाबा साहब और दलितों- पिछड़ों को केवल वोट बैंक के रूप में काम में लिया है। उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया। नरेंद्र मोदी जी के प्रंधानमंत्री बनने के बाद भाजपा सरकार ने उन्हें उचित सम्मान दिया ।यह भारतीय जनता पार्टी ही थी जिन्होंने बाबा साहब को भारत रत्न दिया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रुद्रपुर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की जयंती पर कार्यक्रम में की शिरकत :

वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर रुद्रपुर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया जहां कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।साथ ही कैबिनेट मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं और मुकुट देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं जिन्हें कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जिस प्रकार से यहां पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई वह बेहतरीन हैं।

इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब जी के बारे में बोलते हुए कहा कि बाबा साहब स्वतंत्र भारत के कानून और न्याय मंत्री बनाए गए थे तथा इनके द्वारा दलित आंदोलन एवं अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अंबेडकर जी से जुड़े हुए स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया हैं, क्योंकि उन्होंने समस्त मानव जाति के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि बी आर अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया, जोकि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब जी ने दलितों व पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई लड़ी,उनको अपना हक दिलाया।

वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मेयर रामपाल के आवास पर भोजन किया साथ ही अनिल चौहान के आवास पर चाय पर चर्चा करने के साथ पार्टी कार्यकर्ता गिरीश राठौर के यहां जलपान किया।

इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक श्री शिव अरोड़ा जी,रुद्रपुर मेयर श्री रामपाल जी,जिलाध्यक्ष श्री कमल जिंदल जी,IG कुमाऊं श्री नीलेश आनंद भरणे जी,पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला जी,बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री दीपक गुलाटी जी,
महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अंजलि जी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री अनिल चौहान जी ,मंडल अध्यक्ष श्री धर्म कोहली जी,मंडल मंत्री श्रीमती प्रीति जी,सहित पार्टी पदाधिकारी,ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्तागण और देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments