Thursday, November 28, 2024
HomeTrending Nowचलने में असहाय वृद्ध लोगों को वाहनो में ही वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध...

चलने में असहाय वृद्ध लोगों को वाहनो में ही वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करा रहे है

हरिद्वार 13 मई (कुलभूषण)  ऋशिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेष चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रीय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय इस सेन्टर पर 45 वर्श से अधिक आयु वर्ग तथा  वरिश्ठ नागरिक वर्ग एवं जिनको प्रथम वैक्सीन डोज लग चुकी है उनके लिये द्वितीय डोज वैक्सीन लगाई जा रही है।

सेन्टर चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को उनके परिवार के सदस्य वैक्सीन लगवाने के लिये वैक्सीन सेन्टर पर लेकर आ रहे है। उनके लिये रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चैधरी द्वारा लाभार्थियो का पंजिकरण एवं सत्यापन उपरान्त गाडी में ही बैठे हुए रेडक्रास स्वयं सेवकों की सहायता से वैक्सीन लगवायी जा रही है इसके बाद ऐसे लाभार्थियों को गाडी में ही अवलोकन उपरान्त घर भेजा जाता है।

साथ ही साथ डा0 नरेष चैधरी ने ़ सेन्टर पर यह व्यवस्था भी की है कि जिन लाभार्थियों के पास आने जाने की व्यवस्था नहीे है और वो चलने फिरने में भी असमर्थ है उनके लिये डा0 चैधरी ने अपनी गाडी से ही वैक्सीन संेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के उपरान्त उन्हें घर छोडने तक की व्यवस्था की है। वैक्सीनेषन संेन्टर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा  एच बी  षाक्य ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जबसे जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेषन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा0 नरेष चैधरी और उनकी रेडक्रास टीम द्वारा वैक्सीनेषन कार्य में बढ चढकर सहयोग किया जा रहा है।

आज वैक्सीनेषन सेन्टर पहुच कर महन्त दर्षनदास, महन्त प्रेमदास महन्त निरंजन दास महन्त दामोदर दास के साथ वैक्सीन लगवाई। संेटर पर रेडक्रास स्वयं सेवकों में विकास देषवाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय पूनम संतोश  अनिल सिंह नेगी मोनिका सलोन, षैल्जा, ने सक्रिय सहभागिता की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments